विज्ञापन

मिल्की ब्यूटी कहलाने पर भड़कीं तमन्ना भाटिया, कुछ यूं दिया करारा जवाब

तमन्ना भाटिया बहुत ही जल्द साउथ की फिल्म ओडेला 2 में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की एक प्रेस मीट में तमन्ना ने मिल्की ब्यूटी टैग पर आपत्ति जताई.

मिल्की ब्यूटी कहलाने पर भड़कीं तमन्ना भाटिया, कुछ यूं दिया करारा जवाब
तमन्ना भाटिया ने जर्नलिस्ट को दिया करारा जवाब
नई दिल्ली:

तमन्ना सुपरनैचुरल थ्रिलर ओडेला 2 में साध्वी के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म के लिए एक प्रेस मीट के दौरान तमन्ना ने कहा कि उन्हें "मिल्की ब्यूटी" कहा जा रहा है और उन्होंने एक मीडिया पर्सन को भी आड़े हाथों लिया जिसने फिल्म में उनकी कास्टिंग पर सवाल उठाया था. जब एक उनसे साध्वी के किरदार में कास्ट किए जाने के बारे में पूछा, जबकि उन्हें उनकी "मिल्की ब्यूटी" के लिए सराहा जाता है, तो तमन्ना ने पलटवार करते हुए कहा, "आप मिल्की ब्यूटी कह रहे हैं, लेकिन आपने मिल्की ब्यूटी को देखकर क्यों सोचा कि वह शिव शक्ति नहीं हो सकती? आपके सवाल का जवाब इसमें ही है. वह (अशोक तेजा) मिल्की ब्यूटी को शर्मसार या बुरा महसूस करने वाली चीज नहीं मानते. एक महिला में ग्लैमर का जश्न मनाया जाना चाहिए, और हम महिलाओं को खुद अपने-आप को सेलिब्रेट करना चाहिए. फिर हम उम्मीद कर सकते हैं कि दूसरे लोग हमे सम्मान देंगे और हमें सेलिब्रेट करेंगे. लेकिन अगर हम खुद को एक खास तरीके से देखेंगे तो कोई भी हमारा सम्मान नहीं कर सकता."

तमन्ना ने कहा, यहां हमारे पास एक शानदार शख्स (अशोक तेजा) हैं जो महिलाओं को उस तरह से नहीं देखते. वह महिलाओं को दिव्य शक्ति की तरह देखते हैं. दिव्य आकर्षक, घातक, शक्तिशाली हो सकता है. एक महिला कई, कई चीजें हो सकती है." 

ओडेला 2 ने बहुत उम्मीदें जगाई हैं क्योंकि यह ओडेला फ्रैंचाइजी की दूसरी किस्त है. इसकी पहली किस्त का नाम ओडेला रेलवे स्टेशन था. फ्रैंचाइजी को संपत नंदी ने बनाया है और सीक्वल में तमन्ना लीड रोल में हैं. अशोक तेजा के डायरेक्शन में डी मधु के बैनर तले आ रही इस फिल्म में अजनीश लोकनाथ ने म्यूजिक दिया है और सौंदर राजन ने सिनेमैटोग्राफी की है.

तमन्ना के अलावा, फिल्म में हेब्बा पटेल, दयानंद रेड्डी, युवा, मुरली शर्मा, शरत लोहिताश्व, श्रीकांत अयंगर, नागा महेश, वामशी, गगन विहारी, सुरेंदर रेड्डी, भूपाल और पूजा रेड्डी सहित कई सितारे भी शामिल होंगे. ओडेला 2 17 अप्रैल, 2025 को दुनिया भर में स्क्रीन पर आएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: