साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया मधुर भंडारकर के साथ अगली फिल्म कर रही है. वह मधुर की फिल्म में बबली बाउंसर के रोल में नजर आएंगी. देश भर के सिनेमा प्रेमी स्क्रीन पर पावरहाउस जोड़ी के जादू को देखने के लिए उत्साहित हैं. पैन-इंडिया स्टार ने इस प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है. अब सेट से मुहूर्त शॉट का एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है. वीडियो में तमन्ना और मधुर भंडारकर को बबली बाउंसर की शूटिंग शुरू करने से पहले मुहूर्त शॉट की रस्में निभाते हुए देखा जा सकता है.
तमन्ना ने इस रोल के लिए लुक में एक साधारण पीला-मैरून पोशाक और नोज रिंग पहना है और वह काफी आकर्षक लग रही है. मधुर भंडारकर की इस हल्की-फुल्की फिल्म में तमन्ना एक महिला बाउंसर के रोल में नजर आएंगी. इस बीच, एक्ट्रेस की कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं. तमन्ना के पास साउथ में गुरथुंडा सीताकलम, एफ3 और भोला शंकर हैं और बॉलीवुड में प्लान ए प्लान बी और यार दोस्त हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं