
खुशी कपूर, पिता सैफ के साथ तैमूर अली खान, जाह्नवी कपूर.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पहली दीवाली पर पिता सैफ जैसे मैचिंग आउटफिट में दिखे तैमूर
लंहगा चोली लुक में नजर आईं शाहिद कपूर की बेटी
दीवाली पर दिखा श्रीदेवी की बेटियों का ग्लैमरस अंदाज
सबसे पहले बात करते हैं सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान की, जो दीपावली के दौरान कुर्ता पायजामा लुक में नजर आए. करीना के फैन क्लब ने तैमूर की पहली दीवाली की तस्वीर साझा की है, जिसमें वह पापा सैफ की गोद में बैठे दिख रहे हैं. खास बात यह है कि बाप-बेटे की यह जोड़ी मैचिंग आउटफिट में नजर आ रही है.
पढ़ें: अमिताभ-जया से शाहिद-मीरा तक, जावेद अख्तर के Diwali Bash में मौजूद रहे ये सेलेब्स
करीना कपूर के बेटे के बाद अब बात शाहिद कपूर की बेटी की. एक साल की हो चुकी मीशा कपूर दीपावली पर ब्लू लंहगा-चोली लुक में नजर आईं. शाहिद द्वारा साझा की गई तस्वीर में मीशा के पीछे फूलों से बनी रंगोली दिखाई दे रही है.
श्रीदेवी की दोनों बेटियां खुशी और जाह्नवी कपूर दीवाली पार्टी में ग्लैमरस लुक में दिखाई दीं. श्रीदेवी पति बोनी और दोनों बेटियों के साथ आमिर खान की पार्टी में शामिल हुई थीं. इस दौरान खुशी और जाह्नवी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आईं.
पढ़ें: संजू बाबा की दीवाली पार्टी में दिखे सलमान और आमिर, इन सेलेब्स ने की ग्लैमरस एंट्री
कम ही मौकों पर नजर आने वाले अजय देवगन और काजोल के दोनों बच्चों न्यासा और युग दीवाली के त्योहार में मम्मी-पापा के साथ पोज करते दिखाई दिए. अजय देवगन द्वारा साझा की गई तस्वीर में न्यासा लंहगा-चोली तो युग कुर्ता पायजामा में नजर आ रहे हैं.
पढ़ें: एकता कपूर की Diwali Party में बॉलीवुड और टीवी स्टार्स की स्टाइलिश एंट्री
दीवाली की पार्टी में चंकी पांडे की बेटी कहर ढाती नजर आईं. अनन्या पांडे इस दौरान लहंगा-चोली लुक में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. चंकी पांडे की पत्नी भावना द्वारा साझा की गई तस्वीर में अनन्या ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का लंहगा पहन रखा है.
Video: टीम 'गोलमाल..' से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं