विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2019

तैमूर अली खान के स्टारडम पर दादी शर्मिला टैगोर ने कही यह बात...

शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने अपने पोते तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) को लेकर दिया कही यह बात

तैमूर अली खान के स्टारडम पर दादी शर्मिला टैगोर ने कही यह बात...
तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan)
मुंबई:

दिग्गज अभिनेत्री व इंटरनेट सनसनी तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) की दादी शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) का कहना है कि उनके पोते की तस्वीरें लेने को लेकर पापाराजी के बीच मची होड़ से निपटने का एकमात्र तरीका यही है कि इसे स्वीकार किया जाए और उन्हें ऐसा करने दिया जाए. अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री करीना के दो साल के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan)  हमेशा पापाराजी के झुंड से घिरे रहते हैं. शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने रविवार को हैलो! हॉल ऑफ फेम अवार्ड्स 2019 के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा, "मुझे लगता है कि हमें इसके साथ रहना होगा. यह सोशल मीडिया का दौर है. मुझे नहीं लगता कि इस बारे में कुछ किया जा सकता है."

Video: Kapil Sharma ने सलमान की एक्ट्रेस से की फ्लर्ट की कोशिश तो मिला ऐसा जवाब, ‘बेटा' कहने पर हुए मजबूर...

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taimur Ali Khan FC (@taimurfc) on

 

शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) का मानना है कि अगर हम इस चलन से निपट नहीं सकते तो फिर इसको स्वीकार कर इससे जुड़ जाना चाहिए. हालांकि, वह आशंकित भी हैं. उनका मानना है कि तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के लिए हद से ज्यादा मीडिया कवरेज अच्छा नहीं है क्योंकि वह अभी बहुत छोटा है.  शर्मिला ने कहा, "मैं बहुत ओल्ड फैशन वाली महिला हूं. मुझे नहीं लगता कि बच्चों को लेकर सोशल मीडिया पर इस तरह का कुछ होना चाहिए. हालांकि, मैंने सारा से सुना है कि अगर आप इन सबसे निपट नहीं सकते तो फिर उन्हें स्वीकार करें और उनसे जुड़ जाएं."

Sapna Choudhary के तूफानी डांस ने मचा दिया हंगामा, वायरल हुआ Video

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taimur Ali Khan FC (@taimurfc) on

 

तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) की तस्वीरें नियमित रूप से सुर्खियों में छाई रहती हैं.  शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) से जब पूछा गया कि वह कैसा महसूस करती हैं तो उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मुझे इस बारे में खुश होना चाहिए लेकिन मेरा मानना है कि बच्चे के लिए यह अच्छा नहीं है."  हैलो! हॉल ऑफ फेम अवार्ड्स में शर्मिला को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया. 

 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com