
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साहबजादे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) स्टारकिड की चर्चा में सबसे आगे रहते हैं. तैमूर अली खान अकसर मीडिया से रूबरू होते हैं, उनके क्यूट फोटो और वीडियो इंटरनेट पर आते ही छा जाते हैं. वहीं, मॉम करीना कपूर (Kareena Kapoor Instagram) भी अपने बेटे से जुड़ी हुई पोस्ट फैन्स के साथ साझा करती हैं. हाल ही में करीना कपूर ने तैमूर अली खान और उनकी स्पेनिश टीचर की एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की है. इस तस्वीर में तैमूर अली खान अपनी टीचर के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
बता दें, करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के लाडले इन दिनों ऑनलाइन स्पेनिश भाषा सीख रहे हैं. वहीं, हाल ही में उनकी टीचर अपने स्टुडेंट से मिलने पटौदी मेंशन पहुंच गईं, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनीहुई हैं. इन तस्वीरों में तैमूर अपनी टीचर के साथ मस्ती कर रहे हैं. वहीं, एक तस्वीर में करीना, तैमूर की स्पेनिश टीचर के साथ नजर आ रही हैं.

करीना कपूर (Kareena Kapoor) द्वारा शेयर की गई तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) की फोटो पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर जल्द ही आमिर खान के साथ उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं. आमिर के साथ उनकी यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है. इसके अलावा हाल ही में एक्ट्रेस 'अंग्रेजी मीडियम' में भी नजर आई थीं, जहां उन्होंने मशहूर एक्टर इरफान खान के साथ अहम भूमिका अदा की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं