दिशा रवि (Disha Ravi) को टूलकिट मामले (Toolkit case) में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जमानत दे दी है. कोर्ट ने पुलिस के दावों को खारिज करते हुए कहा कि पुलिस के कमजोर सबूतों के चलते एक 22 साल की लड़की जिसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है,उसे जेल में रखने का कोई मतलब नहीं है. दिशा रवि की जमानत को लेकर बॉलीवुड से रिएक्शन आ रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है और कहा है कि उम्मीद अब भी जिंदा है.
Hope is still alive :) https://t.co/N5zmEKrTcJ
— taapsee pannu (@taapsee) February 24, 2021
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने मशहूर प्रोड्यूसर और फोटोग्राफर अतुल कास्बेकर के दिशा रवि (Disha Ravi) से जुड़े ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, 'उम्मीद अब भी जिंदा है...' तापसी पन्नू के इस ट्वीट को खूब पढ़ा जा रहा है और इस पर कई रिएक्शन भी आ रहे हैं.
बता दें कि कोर्ट ने दिशा रवि (Disha Ravi) की याचिका को मंजूर करते हुए कहा,'टूलकिट या उसके हाईपर लिंक में देशद्रोह जैसी कोई सामग्री नहीं. सरकार से किसी बात कर सहमत न होने पर किसी को देशद्रोह के आरोप में जेल में नहीं डाला जा सकता. लोकतांत्रिक देश में अपनी बात रखने का हर किसी को मौलिक अधिकार है. असंतोष का अधिकार दृढ़ता में निहित है. मेरे विचार से बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में ग्लोबल ऑडियन्स की तलाश का अधिकार शामिल है. संचार पर कोई भौगोलिक बाधाएं नहीं हैं. एक नागरिक के पास कानून के अनुरूप संचार प्राप्त करने के सर्वोत्तम साधनों का उपयोग करने का मौलिक अधिकार है. ये समझ से बाहर है कि प्रार्थी ने अलगाववादी तत्वों को वैश्विक प्लेटफॉर्म कैसे दिया.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं