बिग बॉस 17 के बाद अंकिता लोखंडे अपनी बिग स्क्रीन प्रॉजेक्ट के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो रणदीप हुड्डा की 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' है. फिल्म का ट्रेलर सामने आया है, जिसमें भारत के स्वतंत्रता सेनानियों में से एक - विनायक दामोदर सावरकर, जिन्हें प्यार से वीर सावरकर के नाम से जाना जाता है, का एक मनोरंजक सिनेमाई चित्रण देखने को मिला है. रणदीप हुडा सावरकर की भूमिका निभाने के साथ इस मूवी को डायरेक्ट भी कर रहे हैं. वहीं अंकिता लोखंडे भी ट्रेलर में यमुनाबाई के किरदार में फैंस का दिल जीतते हुए दिख रही हैं.
एक्ट्रेस के रोल की ट्रेलर में पहली झलक ने फैंस को उनका दीवाना बना दिया है. वहीं कभी ना दिखने वाला लुक देखकर फैंस भी मूवी के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. हाल ही में मणिकर्णिका में झलकरबाई और 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में यमुनाबाई के किरदार में डिफरेंस बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, झलकरबाई ने जंग को फ्रंट फुट पर लड़ा था. जबकि यमुनाबाई बैकफुट पर जंग लड़ रही हैं. दोनों की जंग बहुत अलग है. लेकिन कैरेक्टर्स बहुत ताकतवर हैं अपने में. गौरतलब है कि अंकिता लोखंडे ने मणिकर्णिका से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
गौरतलब है कि रणदीप हुड्डा द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियोज़ आनंद पंडित, रणदीप हुड्डा, संदीप सिंह और योगेश राहर द्वारा निर्मित. रूपा पंडित,सैम खान,अनवर अली, पांचाली चक्रवर्ती द्वारा सह-निर्मित. रणदीप हुड्डा, अंकिता लोखंडे और अमित सियाल द्वारा अभिनीत यह फिल्म 22 मार्च 2024 को दो भाषाओं- हिंदी और मराठी में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म की कहानी में भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई में एक दूरदर्शिता रखनेवाले, ज्वाला की तरह दहकते और रगों में देशभक्ति के भाव का चोला पहने स्वतंत्रता सेनानी श्री वीर सावरकर की उपेक्षित कहानी को इस फिल्म के द्वारा बहुत ही खूबसूरती से दर्शाया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं