विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2023

स्वरा भास्कर की ही तरह अनोखी है उनकी लव स्टोरी, पढ़ें प्रोटेस्ट से शादी तक की पूरी दास्तान

स्वरा भास्कर ने गुरुवार को उस वक्त हर किसी को हैरान कर दिया जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की घोषणा की. उन्होंने समाजवादी पार्टी के यूथ नेता फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज की है.

स्वरा भास्कर की ही तरह अनोखी है उनकी लव स्टोरी, पढ़ें प्रोटेस्ट से शादी तक की पूरी दास्तान
प्रोटेस्ट से शुरू हुई थी स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की लव स्टोरी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने गुरुवार को उस वक्त हर किसी को हैरान कर दिया जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की घोषणा की. उन्होंने समाजवादी पार्टी के यूथ नेता फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज की है. फहाद अहमद मुंबई में यूथ के जाने-माने नेता हैं और वह कई मुद्दों को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं. फहाद अहमद सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों से हर वक्त जुड़े रहते हैं. वहीं अभिनेत्री होने के बावजूद स्वरा भास्कर भी सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय देती रहती हैं. इस बात का सबूत उनकी सोशल मीडिया पोस्ट भी रही हैं. 

इतना ही नहीं अभिनेत्री कई राजनीतिक और सामाजिक प्रदर्शनों का हिस्सा भी रह चुकी हैं. ऐसे में स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की लव स्टोरी की शुरुआत इन्हीं तरह से प्रदर्शनों से शुरू हुई थी. इस बात की जानकारी अभिनेत्री ने खुद अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. स्वरा भास्कर ने अपनी शादी की घोषणा एक वीडियो शेयर कर दी है. इस वीडियो में उन्होंने अपनी और फहाद अहमद से जुड़ी लव स्टोरी के बारे में भी कुछ जानकारी शेयर की है. 

अभिनेत्री के वीडियो के अनुसार फहाद अहमद और स्वरा भास्कर की पहली मुलाकात साल 2019 के एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी. फिर दोनों ने साल 2020 में भी अन्य प्रोटेस्ट्स में हिस्सा लिया था. इतना ही नहीं अभिनेत्री ने वीडियो के जरिए यह भी बताया है कि प्रोटेस्ट के दौरान ही उन्होंने और फहाद अहमद ने अपनी पहली सेल्फी ली थी. इसके अलावा स्वरा भास्कर ने यह भी बताया है कि एक बिल्ली की वजह से वह और फहाद अहमद एक-दूसरे के ओर करीब आए. इसके बाद दोनों के बीच धीरे-धीरे प्यार शुरू हुआ. स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने 6 जनवरी 2023 को शादी रजिस्टर करवाई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: