बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने बेटी के जन्म के बाद से एक्टिंग की दुनिया से ब्रेक लिया हुआ है. वो अपनी बेटी राबिया की परवरिश पर पूरा ध्यान दे रही हैं. स्वरा की बेटी अब 1 साल की हो गई हैं. बेटी के 1 साल के होने पर स्वरा ने धूमधाम से सेलिब्रेशन किया है. बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज स्वरा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें स्वरा और फहाद पूरे परिवार के साथ बेटी राबिया के साथ सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं.
Our heart turned one today! I have felt blessed every single day of this past year!! Happy happy birthday Raabu jaan! I will make you feel loved and safe as long as I live. I love you more than I will ever be able to express!! ❣️????✨
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 23, 2024
Now say Mumma ! :) pic.twitter.com/TSukhz9hb7
स्वरा ने शेयर किया पोस्ट
स्वरा ने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज में राबिया के चेहरे पर इमोजी लगाकर छुपाया हुआ है. उन्होंने अभी तक बेटी का चेहरा किसी को नहीं दिखाया है. बेटी के साथ फहाद और स्वरा दोनों ही खुश नजर आ रहे हैं. स्वरा ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा-आज हमारा दिल एक हो गया! मैंने इस पिछले साल के हर एक दिन को धन्य महसूस किया है!! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं राबू जान! जब तक मैं जिंदा रहूंगी, मैं तुम्हें प्यार और सुरक्षा का एहसास कराऊंगाीं. मैं तुमसे इतना प्यार करती हूं जितना मैं कभी व्यक्त नहीं कर पाऊंगी!! अब मम्मा कहो. स्वरा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनकी फोटोज देख फैंस खुश हो रहे हैं.
बेटी को दी जन्मदिन की मुबारकबाद
स्वरा के पोस्ट पर लोग कमेंट करके बेटी को जन्मदिन की मुबारकबाद दे रहे हैं. एक ने लिखा- हैप्पी बर्थडे राबू जान. जीते रहो, खुश रहो. वहीं दूसरे ने लिखा- ऐसी अद्भुत माँ पाकर वह हमेशा गर्व महसूस करेंगी। भगवान उन्हें हमेशा आशीर्वाद दें. बता दें स्वरा और फहाद पिछले साल 6 जनवरी को शादी के बंधन में बंधे थे. उन्होंने पहले कोर्ट मैरिज की थी. बाद में उन्होंने धूमधाम से शादी की थी. उन्होंने अपनी शादी के सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. जो खूब वायरल हुई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं