विज्ञापन

क्या साड़ी और सूट बेच कर गुजारा कर रही हैं सुष्मिता सेन की भाभी ? चारु असोपा की नेट वर्थ जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

सुष्मिता सेन के छोटे भाई राजीव सेन और उनकी एक्स वाइफ चारु असोपा एक बार फिर से चर्चा में हैं. वे पहली बार अपने तलाक के कारण चर्चा में आए थे. अब चारु फिर से चर्चा में हैं, जब एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह अपना गुजारा चलाने के लिए सूट और साड़ी बेचती नजर आ रही हैं.

क्या साड़ी और सूट बेच कर गुजारा कर रही हैं सुष्मिता सेन की भाभी ? चारु असोपा की नेट वर्थ जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
क्या साड़ी और सूट बेंच कर गुजारा कर रही हैं सुष्मिता सेन की भाभी
नई दिल्ली:

सुष्मिता सेन के छोटे भाई राजीव सेन और उनकी एक्स वाइफ चारु असोपा एक बार फिर से चर्चा में हैं. वे पहली बार अपने तलाक के कारण चर्चा में आए थे. अब चारु फिर से चर्चा में हैं, जब एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह अपना गुजारा चलाने के लिए सूट और साड़ी बेचती नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने YouTube व्लॉग में खुलासा किया कि वह अपनी बेटी ज़ियाना के साथ बीकानेर में शिफ्ट हो रही हैं, ताकि अपनी ज़िंदगी का एक नया अध्याय शुरू कर सकें. सुष्मिता सेन की भाभी को यह साइड बिजनेस करते देख नेटिज़न्स हैरान रह गए . चारू असोपा को धारावाहिक विक्रम बेताल के लिए जाना जाता है. 2019 में इस शो ने उन्हें बहुत प्रसिद्धि दिलाई. चारू एक मॉडल भी रह चुकी हैं. बाद में उन्होंने  YouTube पर व्लॉग बनाना शुरू किया. हम आज बात करेंगे चारु के नेट वर्थ की.

 Youtubers.me की एक रिपोर्ट के अनुसार, चारू की कुल संपत्ति लगभग 6.5-7 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई उनके सफल टीवी करियर की वजह से हुई. वह 15-20 सालों से इंडस्ट्री में हैं और उन्होंने बताया है कि अभिनय उनके लिए ध्यान की तरह था. चारु ब्रांड एंडोर्समेंट और अपने YouTube व्लॉग के माध्यम से भी कमाई कर रही हैं. चारु का अपना खुद का ब्रांड भी है जिसका नाम चारु क्लोसेट है जहां वह फेस मास्क, साड़ी, सलवार कमीज सेट बेचती हैं.

चारु ने अपने टीवी डेब्यू की शुरुआत शो अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो से की. फिर उन्हें ये रिश्ता क्या कहलाता है, बाल वीर, बड़े अच्छे लगते हैं, जैसे कई शो में देखा गया. रिपब्लिक की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अभिनेत्री ने धारावाहिकों से 7.5 करोड़ रुपये कमाए और साथ ही अपनी अलग-अलग संपत्तियों से भी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उनके पास अपने पूर्व पति राजीव सेन के साथ एक ज्वाइंट आलीशान फ्लैट है, जिनसे उन्होंने 2019 में शादी की थी.

शादी के चार साल बाद चारू और उनके पति राजीव का रिश्ता खत्म हो गया. ऐसा कहा जाता है कि चारु ने गुजारा भत्ता नहीं मांगा, लेकिन को-पेरेंट्स के तौर पर राजीव अपनी बेटी की बेहतर भलाई के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं. दूसरी तरफ, चारु ने एक बार अपने एक यूट्यूब व्लॉग में उस आलीशान अपार्टमेंट का नज़ारा भी दिखाया था जिसमें वह राजीव के साथ रहती थीं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: