विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2023

सुष्मिता सेन ने हार्ट अटैक के बाद एक्स बॉयफ्रेंड संग वर्कआउट करते शेयर किया वीडियो तो रोहमन शॉल बोले- थैंक यू टीचर

सुष्मिता सेन ने एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह हार्ट अटैक के बाद खुद की फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं. लेकिन इस पर रोहमन का कुछ इस तरह कमेंट आया.

सुष्मिता सेन ने हार्ट अटैक के बाद एक्स बॉयफ्रेंड संग वर्कआउट करते शेयर किया वीडियो तो रोहमन शॉल बोले- थैंक यू टीचर
सुष्मिता सेन ने एक्स बॉयफ्रेंड संग शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को पिछले महीने हार्ट अटैक आया था, लेकिन अब वह काफी बेहतर महसूस कर रही हैं, इसकी जानकारी खुद पूर्व मिस यूनिवर्स ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. एक्ट्रेस ने एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ वर्कआउट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सुष्मिता बेटी अलीशा के साथ वर्कआउट करती नजर आ रही हैं, इसी फ्रेम में रोहमन शॉल भी हैं. इस तरह उन्होंने एक बार फिर अपनी फिटनेस पर फोकस कर लिया है. वैसे भी वह जल्द ही वेब सीरीज आर्या 3 में भी नजर आएंगी.

सुष्मिता सेन ने शेयर किया वर्क

सुष्मिता सेन ने वर्कआउट के दौरान का ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘इच्छा ही एकमात्र रास्ता है. अब 36 दिन, और अधिक ट्रेनिंग की अनुमति है. मैं जल्द ही जयपुर में आर्या की शूटिंग के लिए निकल रही हूं...और यहां मेरे प्रियजन हैं, जो मेरा साथ दे रहे हैं और मुझे जोन में वापस लाने में मदद कर रहे हैं. अलीशा शोना और रोहमन शॉल को प्यार. मैं आप लोगों से प्यार करती हूं.' उनकी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए रोहमन ने लिखा, 'थैंक्स टीचर सुष्मिता सेन.'

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

सुष्मिता सेन के अच्छे दोस्त हैं रोहमन शॉल

बता दें कि बीते महीने सुष्मिता सेन ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में खुलासा किया था कि उन्हें हार्ट अटैक आया था. रोहमन के साथ उनके रिश्तों की बात करें तो दोनों ने 2018 में डेट करना शुरू किया था, लेकिन साल 2021 में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने ब्रेक का ऐलान कर दिया था. लेकिन एक अच्छे दोस्त की तरह रोहमन शॉल हमेशा उनका साथ देते नजर आते हैं.

हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड मैडेन बोले, "बॉलीवुड में काम करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com