
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. दरअसल, ये तस्वीर उस समय की है, जब एक्ट्रेस 17 साल की थी, और उनके अंदर आत्मविश्वास की कमी थी. सुष्मिता सेन ने नई दिल्ली के एयरफोर्स गोल्डन जुबली इंस्टिट्यूट की पढ़ाई की है. उन्होंने उस दौरान की फोटो शेयर करते हुए अपने कैप्शन में लिखा, 'सबको गुड मार्निंग, ये देखो मुझे क्या मिला. क्लास 1992 से 1993 की तस्वीर.'
सपना चौधरी ने रेसलिंग रिंग में फिर लगाए ठुमके, बार-बार देखा जा रहा डांस Video
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने आगे लिखा, 'इस लाइन में खड़ी हूं. उस समय 17 साल की थी और मेरे अंदर आत्मविश्वास की भी कमी थी. उस समय मुझे कोई अंदाजा नहीं था कि अगले साल मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाएगी. मेरी चॉइस और मेरी पर्सनेलिटी बिल्कुल ही बदल जाएगी. इसको मैं अपनी जिंदगी का टर्निंग पाइंट मानती हूं जो आपकी जिंदगी में बिल्कुल ही अलग समय पर आता है और अलग तरीके से आता है.'
Amy Jackson और George Panayiotou अगले साल करेंगे शादी, दो दिन पहले ही बने हैं माता-पिता
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के इस फोटो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और उन्हें पहचानने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें, एक्ट्रेस सुष्मिता सेन फिलहाल मालदीव में अपनी बेटियों रिनी, अलिशा और बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl) के साथ छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल काफी वक्त से एक-दूसरे के साथ हैं. दोनों की फोटो और वीडियो अकसर सोशल मीडिया पर वायरल भी होती रहती हैं.
देखें Video-
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं