पैपराजी दिन रात साये की तरह सेलेब्स का पीछा करते हैं और उनकी हर मोमेंट की खबर और तस्वीरें हम तक पहुंचाते हैं. आप सोच रहे होंगे कि इस मामले में तो ये बड़े ही परफेक्ट रहते हैं. इनकी तस्वीरों पर कोई शक नहीं लेकिन जरा सोचिए कि इनसे पूछा जाने लगे कि आप सबमें सबसे अच्छा फोटोग्राफर कौन है तो क्या रिएक्शन होगा. हाल में सुष्मिता सेन ने कुछ ऐसा ही किया. सुष्मिता किसी इवेंट में थीं और यहां उन्हें अपने पर्सनल मोबाइल पर तस्वीर क्लिक करवानी थी. सुष्मिता जैसे ही पैपराजी के लिए पोज देने से फ्री हुईं उन्होंने पर्स से अपना फोन निकाला और पूछा आपमें से सबसे अच्छा फोटोग्राफर कौन है?
इधर सुष्मिता ने सवाल किया और वहां मैं-मैं की होड़ लग गई. कॉम्पिटीशन देख सबकी खुद की हंसी छूट हई और खुद सुष्मिता भी हंस पड़ीं. सुष्मिता का वीडियो पैपराजी विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और इसके बाद से सोशल मीडिया पर कमेंट्स की लाइन लगी हुई है. एक ने लिखा, सुष्मिता बहुत ही क्यूट हैं. एक ने लिखा, मिस यूनिवर्स तो मिस यूनिवर्स हैं. फैन्स सुष्मिता की सादगी और स्टाइल की तारीफ भी करते नजर आए.
वर्कफ्रंट पर क्या है सीन
काम के मामले में अगर बात करें तो सुष्मिता सेन साल 2023 में ताली नाम की एक वेब सीरीज में नजर आई थी. सुष्मिता इस सीरीज में गौरी सावंत नाम की एक किन्नर के रोल में थीं. सुष्मिता की परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया. इसके अलावा फिलहाल उनके किसी वेब सीरीज से जुड़ने की अपडेट नहीं है. हो सकता है कि किसी प्रोजेक्ट पर काम चल रहा हो लेकिन फिलहाल डिटेल आउट नहीं की गई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं