बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 34 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ-साथ आम लोगों को भी काफी झटका लगा है. टीवी सीरियल और बैकग्राउंड डांसर से बॉलीवुड तक अपनी राह बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने अपने अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल भावुक हो जाएगा. दरअसल, इस वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत गुब्बारे बेचने वाली महिला के साथ फोटो क्लिक कराते नजर आ रहे हैं.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का यह वीडियो सॉन्ग लॉन्च इवेंट के बाद का है. इस वीडियो में एक्टर जैसे ही कार से नीचे उतरे, एक गुब्बारे बेचने वाली महिला उनके पास आकर खड़ी हो गईं, साथ ही उन्होंने एक्टर के साथ फोटो भी खिंचवाना चाहा. इसपर सुशांत सिंह राजपूत ने महिला के साथ फोटो क्लिक कराते हैं. इसके बाद वहां और भी कई लोग आकर खड़े हो जाते हैं. वीडियो में एक्टर का यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है, साथ ही फैंस उन्हें खूब याद भी कर रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत वीडियो में ब्लैक कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं, जिसमें उनका लुक भी देखने लायक है.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है. एक्टर के करियर की बात करें तो सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी सीरियरल 'किस देश में है मेरा दिल' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह जी टीवी पर आने वाले सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में भी दिखाई दिए थे. 'पवित्र रिश्ता' जैसे सीरिलय से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर ने इसके बाद झलक दिखला जा में अपने अंदाज से लोगों का दिल जीता था. सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म काय पो चे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं