विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2021

Suraj Aur Saanjh Review: वेब सीरीज सूरज और सांझ में भरपूर है कॉमेडी और खट्टे मीठे रोमांस का डोज

वेब सीरीज सूरज और सांझ को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बहुत पसंद किया जा रहा है.

Suraj Aur Saanjh Review: वेब सीरीज सूरज और सांझ में भरपूर है कॉमेडी और खट्टे मीठे रोमांस का डोज
Suraj Aur Saanjh Review: खट्टे-मीठे रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है वेब सीरीज
नई दिल्ली:

सूरज और सांझ नामक वेब सीरीज इन दिनों सोशल मीडिया में चर्चा का केंद्र बनी हुई है, क्योंकि इसमें दो किरदारों के बीच खट्टे-मीठे रोमांस को बड़े ही अलग अंदाज में दिखाया गया है. साथ ही इसमें कॉमेडी का तड़का कुछ इस अंदाज में लगाया गया है कि देखने वालों का मुफ्त में भरपूर मनोरंजन हो जाता है. वेद वी रावतानी ने सूरज और सांझ वेब सीरीज का निर्देशन किया है और इसमें अनिल चरणजीत और अंजली आनंद मुख्य भूमिकाओं में हैं.

सूरज और सांझ वेब सीरीज, जो कि यूट्यूब पर फ्री में मौजूद है, इसके 5 एपिसोड हैं और ये ज्यादा लंबे भी नहीं हैं. पूरे परिवार के साथ बैठ कर इस वेब सीरीज का लुत्फ उठाया जा सकता है. वेब सीरीज में दो किरदारों के बीच पनपते प्यार को बहुत ही खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है. इसकी कहानी में यह देखने को मिलता है कि दोनों के मन में किस तरह से एक-दूसरे के लिए प्यार जागता है. इनकी मुलाकात से लेकर इनके मिलने तक की कहानी में भरपूर मस्ती और इनकी पागलपंती दर्शकों का मन मोह लेती है.

वेब सीरीज सूरज और सांझ में सिद्धार्थ मारवाह की बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी देखने के लिए मिली है. कृष्णा के अग्रवाल ने इस सीरीज की कहानी लिखी है और सभी कलाकारों ने उम्दा अभिनय भी किया है. भले ही घर के अंदर ही वेब सीरीज के ज्यादातर दृश्य देखने के लिए मिल रहे हैं, लेकिन इनमें कहीं पर भी उबाऊपन देखने के लिए नहीं मिलता है. कुल मिलाकर एक बार तो इस वेब सीरीज को देखना बनता ही है.

ये भी देखें: Red Notice Review: जानें कैसी है ड्वेन जॉनसन, रयान रेनल्ड और गैल गैडोट की फिल्म

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com