
1 दिसंबर को बॉक्सऑफिस पर रिलीज होगी 'तेरा इंतजार'
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
"फिल्म से जुड़ने की एक महत्वपूर्ण वजह सनी लियोन हैं"
रोमांस महज फिल्म का एक हिस्सा है, इसमें अच्छी कहानी है : अरबाज खान
1 दिसंबर को रिलीज होगी 'तेरी इंतजार'
पढ़ें: सनी लियोन के साथ बिताना चाहते थे समय, इसलिए अरबाज खान ने साइन की 'तेरा इंतजार'
अरबाज ने आगे कहा, "किसी भी फिल्म से जुड़ने के लिए एक नहीं कई वजहें होती हैं. कई बार फिल्म में कोई ऐसा सितारा होता है जिसकी वजह से आप फिल्म से जुड़ जाते हैं. अगर कोई ऑफर मेरे पास आए जिसमें अमित जी हों तो मैं फौरन उस फिल्म को कर लूंगा. सनी लियोन बहुत उत्साहित थीं इस फिल्म को लेकर और ये किरदार मेरे बाकी किरदारों से काफी अलग था इसलिए मैंने ये फिल्म की है."
पढ़ें: सनी लियोन नहीं, बिहार की यह लड़की है असली ‘सेक्सी बार्बी गर्ल’
राजीव वालिया द्वारा निर्देशित फिल्म 'तेरा इंतजार' में अरबाज एक चित्रकार की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, सनी लियोन इस फिल्म में उनकी हीरोइन है जिसके साथ वो रोमांस करते नजर आएंगे. अरबाज ने फिल्म 'तेरा इंतजार' के बारे में बात करते हुए कहा, "इस फिल्म में काफी कुछ है. एक मसाला या मनोरंजक फिल्म में जो कुछ भी होना चाहिए वो सब कुछ इस फिल्म में है. रोमांस महज फिल्म का एक हिस्सा है, इसमें अच्छी कहानी है, अच्छे किरदार है. काफी सारे सस्पेंस, ट्विस्ट एंड टर्न्स हैं. मैं कहूंगा कि ये काफी रोमांचक फिल्म है."
पढ़ें: मलाइका अरोड़ा नहीं, 'दबंग 3' में सलमान खान के साथ आइटम का तड़का लगाएंगी सनी लियोन!
बता दें, फिल्म 'तेरा इंतजार' पहले 24 नवंबर को रिलीज होने जा रही थी, लेकिन 'पद्मावती' के टलने के बाद अब यह 1 दिसंबर को रिलीज होगी. देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक इस नई जोड़ी को कितना पसंद करते हैं.
VIDEO: सनी लियोन से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं