सनी लियोन (Sunny Leone) के 'डर्टी गर्ल' ने मचाया धमाल
नई दिल्ली:
सनी लियोन (Sunny Leone) सिनेमा से लेकर वेब सीरीज तक में छाई हुई हैं. वेब सीरीज ‘करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन (Karenjit Kaur: The Untold Story of Sunny Leone- Season)' से वे अच्छी-खासी सुर्खियां बटोर चुकी हैं तो अब वे एक नए म्यूजिक वीडियो में बहुत ही ग्लैमर अंदाज में नजर आ रही हैं. सनी लियोन का अंदाज इतना ग्लैमरस है कि हर कोई उनका दीवाना हो जाता है. 'डर्टी गर्ल (Dirty Girl)' नाम के इस म्यूजिक वीडियो में उनके पति डेनियल वेबर भी नजर आ रहे हैं.
सपना चौधरी की दबंगियत से उड़े आशिक के होश, बोला- क्या दाऊद की छोरी है...Video हुआ वायरल
कैटरीना कैफ का प्रभु देवा ने किया बुरा हाल, 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' आमिर भी ऐसा करने पर हुए मजबूर- देखें Video
'डर्टी गर्ल (Dirty Girl)'सॉन्ग में सनी लियोन (Sunny Leone) और डेनियल वेबर के साथ करिश्मा तन्ना भी हैं, और उनका अंदाज भी खूब ग्लैमरस हैं. 'डर्टी गर्ल' सॉन्ग को एनबी, इक्का और शिवांगी भयाना ने गाया है. इसका म्यूजिक एनबी और इक्का ने दिया है जबकि इसके लिरिक्स इक्का ने लिखे हैं. सनी लियोन का ये सॉन्ग पूरी तरह से पार्टी नंबर है और यूट्यूब पर तेजी के साथ लोकप्रियता हासिल कर रहा है. इस सॉन्ग को रिलीज हुए दो दिन ही हुए और ये 50 लाख का आंकड़ा पार कर चुका है.
इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने 60 साल की उम्र में इंस्टाग्राम पर मांगा था काम, 'प्रेग्नेंट' होते ही बदल गई किस्मत...
Baaghi 3: बागी टाइगर श्रॉफ की एक्शन ट्रेनिंग शुरू, खतरनाक अंदाज में आएंगे नजर
सनी लियोन वैसे भी कुछ भी करती हैं तो तहलका मच ही जाता है. सनी लियोन ने 2011 में ‘बिग बॉ 5' से भारत में कदम रखा था, और उनकी लोकप्रियता सिर चढ़कर बोली. 'बिग बॉस' मेंं ही महेश भट्ट ने उन्हें ‘जिस्म 2' ऑफर कर दी थी. सनी लियोन 'स्पिलिट्सविला' में भी नजर आईं, और उन्होंने एकता कपूर के साथ ‘रागिनी एमएमएस 2' की और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
सपना चौधरी की दबंगियत से उड़े आशिक के होश, बोला- क्या दाऊद की छोरी है...Video हुआ वायरल
कैटरीना कैफ का प्रभु देवा ने किया बुरा हाल, 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' आमिर भी ऐसा करने पर हुए मजबूर- देखें Video
'डर्टी गर्ल (Dirty Girl)'सॉन्ग में सनी लियोन (Sunny Leone) और डेनियल वेबर के साथ करिश्मा तन्ना भी हैं, और उनका अंदाज भी खूब ग्लैमरस हैं. 'डर्टी गर्ल' सॉन्ग को एनबी, इक्का और शिवांगी भयाना ने गाया है. इसका म्यूजिक एनबी और इक्का ने दिया है जबकि इसके लिरिक्स इक्का ने लिखे हैं. सनी लियोन का ये सॉन्ग पूरी तरह से पार्टी नंबर है और यूट्यूब पर तेजी के साथ लोकप्रियता हासिल कर रहा है. इस सॉन्ग को रिलीज हुए दो दिन ही हुए और ये 50 लाख का आंकड़ा पार कर चुका है.
इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने 60 साल की उम्र में इंस्टाग्राम पर मांगा था काम, 'प्रेग्नेंट' होते ही बदल गई किस्मत...
Baaghi 3: बागी टाइगर श्रॉफ की एक्शन ट्रेनिंग शुरू, खतरनाक अंदाज में आएंगे नजर
सनी लियोन वैसे भी कुछ भी करती हैं तो तहलका मच ही जाता है. सनी लियोन ने 2011 में ‘बिग बॉ 5' से भारत में कदम रखा था, और उनकी लोकप्रियता सिर चढ़कर बोली. 'बिग बॉस' मेंं ही महेश भट्ट ने उन्हें ‘जिस्म 2' ऑफर कर दी थी. सनी लियोन 'स्पिलिट्सविला' में भी नजर आईं, और उन्होंने एकता कपूर के साथ ‘रागिनी एमएमएस 2' की और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं