
सनी देओल ने जाट-2 की अनाउंसमेंट कर दी है. इस अनाउंसमेंट ने उनके फैन्स के बीच हलचल मचा दी है. इस वक्त किसी को उम्मीद नहीं थी कि सनी इनती जल्दी ये अनाउंसमेंट कर सबको हैरान कर दिया है. खैर जल्दी सही लेकिन ये इस फिल्म को लेकर बने बज को भुनाने का सही मौका है. अभी जाट का ट्रेलर यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है लोग लगातार इसके बारे में चर्चा कर रहे हैं.
Jaat Box Office
अपने पसंदीदा स्टार सनी देओल की फिल्म जाट का जादू देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हालांकि फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला लेकिन यह उनकी पिछली रिलीज गदर 2 की तरह धमाल नहीं मचा पाई. Sacnilk.com पर ताजा अपडेट में बताया गया है कि जाट ने बॉक्स ऑफिस पर ₹57.50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. जाट पिछले हफ्ते 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
जाट बॉक्स ऑफिस अपडेट
रिपोर्ट में बताया गया है कि शुरुआती अनुमानों के मुताबिक जाट ने बॉक्स ऑफिस पर 7 दिनों के आखिर तक ₹56.81 की कमाई की है. बुधवार को फिल्म ने ₹3.31 करोड़ की कमाई की. पिछले कुछ दिनों की तुलना में यह कलेक्शन में गिरावट थी, लेकिन वीकेंड खत्म होने के बाद यह पूरी तरह से हैरान करने वाला नहीं था. जाट ने ₹9.5 करोड़ से ओपनिंग की और रविवार को ₹14 करोड़ के साथ अपना सबसे ज्यादा सिंगल डे कलेक्शन दिखाया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं