विज्ञापन

मां सीता को प्रभु राम से मिलवाने की जिम्मेदारी निभाएंगे सनी देओल! कुछ बता रहे हैं कुछ छिपा रहे हैं सनी पाजी

रामायण में सनी देओल की एंट्री से इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. देखना होगा कि सनी पाजी उसी किरदार में नजर आते हैं या कोई नई जिम्मेदारी संभालते हैं.

मां सीता को प्रभु राम से मिलवाने की जिम्मेदारी निभाएंगे सनी देओल! कुछ बता रहे हैं कुछ छिपा रहे हैं सनी पाजी
रामायण में हुई सनी देओल की एंट्री
नई दिल्ली:

नितेश तिवारी की रामायण बॉलीवुड की मचअवेटेड फिल्मों में से एक है. रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में और साई पल्लवी सीता के किरदार में नजर आएंगी. वहीं सनी देओल के हनुमान के रोल में नजर आने की खबर कनफर्म हो गई है. अब एक्टर ने आखिरकार फिल्म का हिस्सा बनने की खबर पर चुप्पी तोड़ दी है. स्क्रीन के साथ एक खास बातचीत में सनी देओल ने कनफर्म किया कि वह नितेश तिवारी की रामायण का हिस्सा हैं और कहा, "रामायण एक लंबा प्रोजेक्ट है क्योंकि वे इसे अवतार और प्लेनेट ऑफ द एप्स फिल्मों की तरह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वे सभी तकनीशियन इसका हिस्सा हैं. लेखक और डायरेक्टर इस बारे में बहुत क्लियर हैं कि इसे किस तरह से बनाया जाना चाहिए और किरदारों को कैसे पेश किया जाना चाहिए." हालांकि उन्होंने इस बात पर क्लैरिफिकेशन नहीं दी कि वो कौनसा किरदार निभा रहे हैं लेकिन जहां तक खबरें हैं वे हनुमान का किरदार निभाते ही नजर आएंगे.

सनी देओल ने कहा कि रामायण देखने में इंप्रेसिव होगी

सनी देओल ने आगे कहा कि फिल्म देखने में प्रभावशाली होगी और कहा, "आपको स्पेशल इफेक्ट भी देखने को मिलेंगे जो आपको यह यकीन दिलाएंगे कि यह (घटनाएं) असल में घटित हुई हैं न कि आपको यह महसूस कराएं कि ये स्पेशल इफेक्ट हैं. ईमानदारी से कहूं तो मुझे पूरा यकीन है कि यह बहुत बढ़िया होने जा रहा है और मुझे यकीन है कि हर कोई इसे पसंद करेगा."

जेद्दा में रेड सी फिल्म फेस्टिवल के दौरान रणबीर ने नितेश तिवारी की रामायण के पहले पार्ट की शूटिंग पूरी करने की खबर को कन्फर्म किया और कहा, "इसके दो पार्ट हैं. मैंने भाग 1 की शूटिंग पूरी कर ली है और जल्द ही पार्ट-2 की शूटिंग करूंगा. बस उस कहानी का हिस्सा बनने के लिए मैं राम की भूमिका निभाने के लिए बहुत आभारी हूं." इससे पहले रामायण के सेट से रणबीर कपूर और साई पल्लवी की एक लीक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इसने फिल्म की चर्चा को और बढ़ा दिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com