
सनी देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले कलाकारों में से एक हैं.वह अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म जाट का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं. उनकी यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस बीच सनी देओल का यह वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह दही पराठा खाते हुए डांस करते दिख रहे हैं. जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
सनी देओल ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में सनी देओल को व्हाइट शर्ट और ग्रीन पेंट में देखा जा सकता है. एक्टर का यह वीडियो फ्लाइट के अंदर का है, जिसमें सनी देओल दही के साथ पराठे खाते हुए दिखाई दे रहे हैं और वीडियो के बैकग्राउंड में जाट फिल्म का टाइटल सॉन्ग बज रहा है. इस वीडियो के साथ सनी देओल ने खास कैप्शन भी दिया है.
उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'अपना स्टाइल है देसी, पराठा, दही और लस्सी.' इसके साथ सनी देओल ने जाट के गाने को मिल रहे प्यार के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है. सोशल मीडिया पर सनी देओल के इस वीडियो को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. आपको बता दें कि सनी देओल के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सनी देओल इन दिनों जाट का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, जिसमें सनी देओल की फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिखाई दे रहा है. एडवांस बुकिंग शुरू होते ही जाट ने हजारों टिकट बुक हो गई हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सनी देओल की फिल्म अच्छी ओपनिंग कर सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं