सनी देओल और डिंपल कपाड़िया के अफेयर के चर्चे तो 90 के दशक से मशहूर हैं. सनी और डिंपल ने कभी भी अपने कथित रिश्ते पर खुलकर नहीं बोला. वहीं, एक्ट्रेस सुजाता मेहता कथित कपल के रिलेशन पर शॉकिंग खुलासे कर चुकी हैं. सनी और डिंपल की अफेयर की चर्चाओं से उस वक्त भी बाजार गर्म हो गया था, जब लंदन से वायरल दोनों के एक वीडियो ने हंगामा मचा दिया था. यह वीडियो बार-बार सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा है. इस वीडियो में सनी और डिंपल शादीशुदा होने के बाद भी एक-दूजे का हाथ थामे हुए नजर आ रहे थे.
सनी-डिंपल का थ्रोबैक वायरल वीडियो
इस थ्रोबैक वायरल वीडियो में सनी और डिंपल बेज रंग की ड्रेस और उस पर ब्लैक रंग का स्टॉल डाले दिख रही हैं. जबकि सनी दओल ने कार्गो पेंट पर ग्रे रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है. वहीं, इस वीडियो में डिंपल ने सनी का हाथ थामा हुआ है. यह वीडियो लंदन का बताया जाता रहा है. हालांकि इस वीडियो पर सनी और डिंपल ने कुछ नहीं कहा है. यह वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है, जो सोशल मीडिया पर बार-बार वायरल होता रहता है. इस वायरल वीडियो पर अब लोग इनकी कथित रिलेशनशिप पर कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.
कब से चर्चा में हैं सनी-डिंपल
इस वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'यह 25 से 27 साल पुरानी क्लिप है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'मैडम के हाथ में सिगरेट है क्या? तीसरे यूजर ने लिखा है, 'बचपन का प्यार.' एक ने लिखा है, 'नरसिम्हा फिल्म की शूटिंग चल रही है'. बता दें, सनी और डिंपल कपाड़िया ने साल 1984 में आई फिल्म 'मंजिल-मंजिल' में साथ में काम किया था और इस फिल्म के बाद से ही दोनों के अफेयर की खबरें उड़ने लगी थी. कमाल की बात तो यह है कि साल 1984 में ही सनी देओल की शादी हुई थी. इधर, डिंपल कपाड़िया साल 1973 में सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी रचा चुकी थीं. सनी और डिंपल को साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म गुनाह में भी देखा गया था. बीते साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'गदर 2' को देखने के लिए डिंपल कपाड़िया गेटी गैलेक्सी थिएटर गईं थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं