
पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्टर सुनील शेट्टी ने लोगों से अपने अगले वेकेशन के लिए कश्मीर घूमने और टूरिज्म को प्रमोट करने की बात कही है. लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड 2025 सेरेमनी में सुनील शेट्टी ने इस बात पर जोर दिया कि कश्मीर हमेशा से भारत का अभिन्न अंग रहा है. उन्होंने नागरिकों के बीच एकता का भी आह्वान करते हुए लोगों से भय और घृणा के आगे न झुकने को कहा. सुनील शेट्टी ने कहा, "हमारे लिए मानवता की सेवा ही ईश्वर की सेवा है. सर्वशक्तिमान ईश्वर सब कुछ देखेंगे और जवाब देंगे. अभी हमें भारतीयों के रूप में एकजुट रहने की आवश्यकता है.
आगे एक्टर ने कहा, हमें उन लोगों के जाल में नहीं फंसना चाहिए, जो भय और घृणा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. बल्कि एकजुट रहना चाहिए. उनको दिखाना है कि कश्मीर हमारा था. हमारा है और हमेशा हमारा ही रहेगा. इसीलिए सेना, नेता और हर कोई इस प्रयास में शामिल है."
सुनील शेट्टी ने कश्मीर को अगले वेकेशन के लिए चुनने की गुजारिश करते हुए भारतीयों से कहा, हमें नागरिक की तरफ से एक ही करना है. हमें ये फैसला करना है कि आज से अगली छुट्टी जो हमारी होगा. वो कश्मीर में ही होगी और कहीं नही होगी. उनको ये दिखाना है कि हमें डर नही है और वाकई में डर है नही.
एक्टर ने यह भी बताया कि उन्होंने अधिकारियों से संपर्क किया और आवश्यकता पड़ने पर कश्मीर जाने की इच्छा व्यक्त की. मैं खुद सामने से फोन कर के बोला है कि अगर कल आपको लगता है कि हमें वहां आना है. टूरिस्ट की हैसियत से या आर्टिस्ट की हैसियत से हमें वहां शूटिंग करना है या घूमने जाना है हम जरुर आएंगे, जो कश्मीरी बच्चे हैं उनमें उनकी कोई गलती नहीं है.
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घास के मैदान में पर्यटकों को निशाना बनाया, जिसके परिणामस्वरूप 26 पर्यटकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं