बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सुहाना खान का स्टाइलिश अंदाज इन दिनों लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है. कभी उनकी फोटो तो कभी उनका वीडियो उन्हें सुर्खियों में खींच ही लाता है. इस बार भी उनकी एक फोटो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाकर रख दिया है. हालांकि, इस फोटो में सुहाना खान गर्ल्स गैंग के साथ हैं, लेकिन उनका अंदाज सबसे हटकर और सबसे जबरदस्त लग रहा है. सुहाना खान की इन फोटो को लेकर हर कोई उनकी तारीफें कर रहा है.
सलमान खान ने किया नई फिल्म का ऐलान, नाम में ईद और दिवाली दोनों शामिल- देखें Tweet
सुहाना खान (Suhana Khan) की इस फोटो को उनकै फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसमें उनका अंदाज देखने लायक है. फोटो में सुहाना खान व्हाइट टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं. वहीं, उनकी स्माइल ने उनके लुक को और भी जबरदस्त बना दिया है. बता दें कि इसके अलावा सुहाना खान की एक मिरर सेल्फी भी लोगों का खूब ध्यान खींच रही है. इस फोटो में सुहाना खान पीच ड्रेस में नजर आ रही हैं. फोटो में किंग खान की प्रिंसेस का स्टाइल बहुत जबरदस्त लग रहा है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सुहाना खान की फोटो इस कदर सोशल मीडिया पर छाई हो.
रजनीकांत की 'दरबार' का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, पहले दिन ही मचाया तहलका
बता दें कि सुहाना खान (Suhana Khan) अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. उनका स्टाइल हो या अंदाज, सोशल मीडिया पर छा जाता है. बीते साल ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद सुहाना खान अपनी आगे की पढ़ाई के लिए इन दिनों न्यूयॉर्क में रह रही हैं. दूसरे स्टार किड्स की तरह वह भी बॉलीवुड में कदम रखना चाहती हैं, लेकिन उनके पिता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का कहना है कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही एक्टिंग की दुनिया में प्रवेश करेंगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं