विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2023

सुहाना खान डेब्यू से पहले बनीं फेमस ब्रांड का नया चेहरा, शाहरुख खान की लाडली को देख फैंस बोले- अगली दीपिका पादुकोण

पैपराजी द्वारा शेयर की गई वीडियो में इवेंट के लिए शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान एंट्री करती हुई दिख रही हैं, जिसे देखकर फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.

सुहाना खान डेब्यू से पहले बनीं फेमस ब्रांड का नया चेहरा, शाहरुख खान की लाडली को देख फैंस बोले- अगली दीपिका पादुकोण
इवेंट में नजर आईं सुहाना खान
नई दिल्ली:

शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं. लेकिन इससे पहले ही उन्हें बड़े ब्रांड के साथ हाथ मिला लिया है. दरअसल, सुहाना खान न्यूयॉर्क स्थित ब्यूटी ब्रांड मेबेलिन का नया चेहरा बन गई हैं, जिसका हाल ही में इवेंट रखा गया. वहीं इस इवेंट में सुहाना की स्माइल ही नहीं लुक ने भी फैंस को दीवाना बना दिया है. इतना ही नहीं फैंस उनके दूसरे दीपिका पादुकोण बनने की बात भी कहते दिख रहे हैं.

पैपराजी द्वारा शेयर की गई वीडियो में इवेंट के लिए सुहाना खान एंट्री करती हुई दिख रही हैं. इस दौरान वह ऑल-रेड सूट में नजर आईं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. शाहरुख खान की लाडली की वीडियो देख फैंस भी रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाए.

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सुहाना खान ने हाल ही एनवाईसी की तस्वीरों को शेयर किया था. गौरतलब है कि न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के Tisch School of Arts में सुहाना पढ़ाई कर चुकी हैं. वहीं साल 2021 में वह भारत लौट आई थीं. वहीं पहली हिंदी फिल्म द आर्चीज की रिलीज से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने जा रही हैं. जोया अख्तर की फिल्म में सुहाना खान के अलावा  अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी डेब्यू करने वाले हैं, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों पर है. 

ब्लैक जैकेट...चेहरे पर मुस्कुराहट, मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं परिणीति चोपड़ा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: