विज्ञापन
This Article is From May 11, 2019

Student Of The Year 2 Box Office Collection Day 1: स्टारकिड्स की फिल्म की शानदार शुरुआत, पहले दिन हुई इतनी कमाई

Student Of The Year 2 Box Office Collection Day 1:  तारा सुतारिया (Tara Sutaria),अनन्या पांडेय (Ananya Pandey) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 (Student of The Year 2) सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है.

Student Of The Year 2 Box Office Collection Day 1: स्टारकिड्स की फिल्म की शानदार शुरुआत, पहले दिन हुई इतनी कमाई
Student Of The Year 2 Box Office Collection Day 1: फिल्म का शानदार प्रदर्शन
नई दिल्ली:

Student Of The Year 2 Box Office Collection Day 1:  तारा सुतारिया (Tara Sutaria),अनन्या पांडेय (Ananya Pandey) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 (Student of The Year 2) सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कहानी को यंग जनरेशन के हिसाब से पेश किया गया था. जिसका असर देखने को भी मिला. पहले दिन स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 (Student of The Year 2) देखने के लिए अच्छी संख्या में युवा पहुंचे और इसने पहले 11 से 12 करोड़ की कमाई की है. स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 (Student of The Year 2) की लागत के हिसाब से इसकी कमाई काफी अच्छी मानी जा रही है. टाइगर श्रॉफ की पिछली फिल्मों के मुकाबले पहले दिन की कमाई काबिले तारीफ मानी जा रही है. 

Sacred Games 2 Poster OUT: नवाजुद्दीन सिद्दीकी का लुक आया सामने, बिल्कुल नए अंदाज में आए नजर

Avengers Endgame Box Office Collection Day 15: एवेंजर्स एंडगेम के दो हफ्ते हुए पूरे, अब तक कमाए इतने करोड़

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के अलावा इस फिल्म में तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और अनन्या पांडेय (Ananya Pandey) भी अपना डेब्यू कर रही हैं. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म असम, उड़ीसा और आंध्र में उम्मीद से बेहतर परफॉर्म कर रही हैं. इन इलाकों में टाइगर को खास पसंद नहीं किया जाता है. चूंकि यह फिल्म उनकी पूर्व की फिल्मों से थोड़ी अलग हैं. यहां मार-धाड़ और एक्शन के अलावा भी बहुत कुछ है लिहाजा यहां भी लोग स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 (Student of The Year 2) को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि रमजान, चुनाव प्रचार की वजह फिल्म का बिजनेस थोड़ा प्रभावित जरूर हुआ है. बरहाल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. 

गौतम गंभीर पर मनीष सिसोदिया का आरोप, बोले- खुद एसी गाड़ी में बैठे हैं और कैंपेन के लिए 'डुप्लीकेट'

फिल्म 'Aladdin' में जिनी की भूमिका को लेकर विल स्मिथ का बड़ा बयान

बता दें कि धर्मा प्रोडक्शन की यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' (Student of the Year 2) को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखा गया था. फिल्म के ट्रेलर को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में अनन्या पांडे ( Ananya Pandey) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं जो फिल्म में काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं जबकि टाइगर (Tiger Shroff) एक साधारण परिवार वाले लड़के का किरदार निभा रहे हैं, लिहाजा फिल्म में वो काफी रफ एंड टफ लुक में नजर आ रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' (Student of the Year 2) डायरेक्टर करण जौहर की 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर की सीक्वल है. पहली फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt), वरुण धवन (Varun Dhawan) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com