Student of The Year 2 Box Office Collection Day 6: 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर (Student Of The Year)' का सीक्वल स्टूडेंड ऑफ द ईयर 2 (SOTY 2) को फैन्स का प्यार मिल रहा है. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' 10 मई को रिलीज हुई थी. इसमें टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), तारा सूतारिया (Tara Sutaria) और अनन्या पांडेय (Ananya Panday) मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. तरण आदर्श (Taran Adarsh) के मुताबिक इस फिल्म ने छठे दिन तक 53.88 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस तरह माना जा रहा है कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' अपने टारगेट ऑडियंस तक पहुंचने में सफल रही है.
ये भी पढ़े: इस फेमस सिंगर ने तोड़ दिया फैन्स का दिल, अब कभी नहीं करेंगी परफॉर्म!
#StudentOfTheYear2 is stable on weekdays [plexes continue to add to the total], but the overall total is underwhelming... Fri 12.06 cr, Sat 14.02 cr, Sun 12.75 cr, Mon 5.52 cr, Tue 5.02 cr, Wed 4.51 cr. Total: ₹ 53.88 cr. India biz. #SOTY2
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 16, 2019
इससे पहले 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (Student of The Year 2)' ने पहले दिन 12.06 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अच्छी शुरुआत की थी. वीकेंड्स में इस फिल्म ने जमकर कमाई की जिसमें शनिवार को 14.2 करोड़ तो रविवार को 12.75 करोड़ कमाए. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की एक्टिंग और उनके एक्शन को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. पुनित मल्होत्रा के निर्देशन में बनी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' भारत के साथ-साथ विदेशों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
ये भी पढ़े: Hina Khan का कान फिल्म फेस्टिवल में तहलका, Photo ने मचाई सोशल मीडिया पर धूम
बता दें 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (Student of The Year 2)' से तारा सूतारिया (Tara Sutaria) और अनन्या पांडेय (Ananya Panday) ने फिल्मों में अपना डेब्यू किया है. हालांकि टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के करियर की ये 5वीं फिल्म है. इससे पहले टाइगर श्राफ ने 'बागी 2' में लीड रोल निभाया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर हिट रही थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं