
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिंग देहरादून में शुरू, हीरोइन के नाम पर सस्पेंस जारी
This is us. The Class of 2018 #SOTY2 @karanjohar @apoorvamehta18 @punitdmalhotra @DharmaMovies @foxstarhindi @SOTYOfficial pic.twitter.com/sawKXVSGgL
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) April 11, 2018
बुधवार को तारा का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया जा चुका है. इसमें स्टूडेंट बनी तारा काफी हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं. टाइगर श्रॉफ ने तारा का पोस्टर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'हे तारा, SOTY फैमिली में आपका स्वागत है, मुझे मालूम है कि मेरे ही तरह तुम भी इस फिल्म के लिए एक्साइटेड होगी. तुमसे क्लास में मिलता हूं.'
बता दें, तारा सुतारिया एक्ट्रेस, सिंगर और डांसर हैं. उन्होंने क्लासिक बैले, मॉर्डन डांस और लैटिन अमेरिकन डांस की ट्रेनिंग यूके से ली है. इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म 'तारे जमीं पर', 'गुज़ारिश' और 'डेविड' जैसी फिल्मों के लिए डबिंग भी की है. तारा ने वीडियो जॉकी (वीजे) के तौर पर डिज्नी में भी काम किया है.Hey TARA welcome to the #SOTY family, i’m sure you are as excited as i am see you in class!@karanjohar @apoorvamehta18 @punitdmalhotra @DharmaMovies @foxstarhindi @SOTYOfficial pic.twitter.com/loShDEaMhj
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) April 11, 2018
वहीं, चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करेंगी. अनन्या के फिल्म में अहम किरदार निभाएंगी. अनन्या की गिनती बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश और पॉपुलर स्टार बेटियों में होती है. अनन्या को अक्सर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ देखा गया है. अनन्या पांडे, सुहाना खान और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर तीनों बेस्ट फ्रेंड्स हैं. अक्सर ये डिनर पार्टी, मूवी डेट में शामिल होने एक-साथ पहुंचती हैं.Hey ANANYA welcome to the brat pack at SaintTeresa's, let's get started already! #SOTY2@karanjohar @apoorvamehta18 @punitdmalhotra @DharmaMovies @foxstarhindi @SOTYOfficial pic.twitter.com/I0LBoqL68K
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) April 11, 2018
So excited to be a part of the #SOTY2 fam and to be in school again.@karanjohar @punitdmalhotra @apoorvamehta18 @DharmaMovies @foxstarhindi @SOTYOfficial pic.twitter.com/K3tUC95ZlQ
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) April 11, 2018
दोनों एक्ट्रेस के अलावा टाइगर श्रॉफ का नया लुक भी जारी किया गया है. बता दें कि यह साल 2012 में आई करण जौहर की फिल्म का सीक्वल है. फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 6 साल पहले अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. तीनों स्टार्स आज इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल हुए.
VIDEO: कॉलेज लाइफ में रोमांस का फिल्मी फॉर्मूला...
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं