विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2018

टाइगर श्रॉफ के साथ रोमांस करेंगी चंकी पांडे की बेटी, सामने आए Student Of The Year 2 के पोस्टर्स

ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद बॉलीवुड के नए एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ अब अपनी अगली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिंग में बिजी हो गए हैं. इस फिल्म में टाइगर की जोड़ी नई नवेली एक्ट्रेस अनन्या पांडे और तारा सुतारिया के साथ जमेगी.

टाइगर श्रॉफ के साथ रोमांस करेंगी चंकी पांडे की बेटी, सामने आए Student Of The Year 2 के पोस्टर्स
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के पोस्टर में अनन्या पांडे, टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया
नई दिल्ली: ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद बॉलीवुड के नए एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ अब अपनी अगली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिंग में बिजी हो गए हैं. धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म की शूटिंग देहरादून में शुरू हो चुकी है. वहीं अब दो नई स्टूडेंट की भी एंट्री हो चुकी है. इस फिल्म में एक्ट्रेस व मॉडल तारा सुतारिया टाइगर के अपोजिट होंगी. चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी अभिनेता के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी. टाइगर ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें वह दोनों एक्ट्रेसेस के साथ स्टनिंग अवतार में नजर आ रहे हैं.

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिंग देहरादून में शुरू, हीरोइन के नाम पर सस्पेंस जारी
बुधवार को तारा का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया जा चुका है. इसमें स्टूडेंट बनी तारा काफी हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं. टाइगर श्रॉफ ने तारा का पोस्टर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'हे तारा, SOTY फैमिली में आपका स्वागत है, मुझे मालूम है कि मेरे ही तरह तुम भी इस फिल्म के लिए एक्साइटेड होगी. तुमसे क्लास में मिलता हूं.' बता दें, तारा सुतारिया एक्ट्रेस, सिंगर और डांसर हैं. उन्होंने क्लासिक बैले, मॉर्डन डांस और लैटिन अमेरिकन डांस की ट्रेनिंग यूके से ली है. इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म 'तारे जमीं पर', 'गुज़ारिश' और 'डेविड' जैसी फिल्मों के लिए डबिंग भी की है. तारा ने वीडियो जॉकी (वीजे) के तौर पर डिज्नी में भी काम किया है.
वहीं, चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करेंगी. अनन्या के फिल्म में अहम किरदार निभाएंगी. अनन्या की गिनती बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश और पॉपुलर स्टार बेटियों में होती है. अनन्या को अक्सर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ देखा गया है. अनन्या पांडे, सुहाना खान और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर तीनों बेस्ट फ्रेंड्स हैं. अक्सर ये डिनर पार्टी, मूवी डेट में शामिल होने एक-साथ पहुंचती हैं.
दोनों एक्ट्रेस के अलावा टाइगर श्रॉफ का नया लुक भी जारी किया गया है. बता दें कि यह साल 2012 में आई करण जौहर की फिल्म का सीक्वल है. फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 6 साल पहले अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. तीनों स्टार्स आज इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल हुए.

VIDEO: कॉलेज लाइफ में रोमांस का फिल्मी फॉर्मूला...

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com