श्रिया रेड्डी का जन्म एक तेलुगु परिवार में हुआ था, उनके पिता भारत रेड्डी एक भारतीय क्रिकेटर थे. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा गुड शेफर्ड स्कूल में की और फिर एथिराज कॉलेज चेन्नई में पढ़ाई की. स्कूल के दौरान उन्हें मॉडलिंग के ऑफर मिले, लेकिन उन्हें उन्हें मना करना पड़ा, क्योंकि उनके पिता चाहते थे कि वह पहले अपनी शिक्षा पूरी कर लें. श्रिया रेड्डी ने अपने करियर की शुरुआत एक वीजे के रूप में की थी. एसएस म्यूजिक के वीजे हंट जीतने के बाद, उन्होंने कनेक्ट और फोनेटेस्टिक जैसे शो होस्ट किए.
श्रिया रेड्डी के करियर की शुरुआत
हालांकि, श्रिया रेड्डी को चुने जाने से पहले पांच ऑडिशन देने पड़े थे. अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के लिए, श्रिया ने अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ एक तेलुगु फिल्म साइन की. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने यह कॉन्ट्रेक्ट तब साइन किया था जब उनके पिता सो रहे थे. उनका डेब्यू तेलुगु फिल्म अपुदप्पुडु बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही. प्रभास की सालार में श्रिया रेड्डी का कमाल का रोल था और इसे खूब पसंद भी किया गया था.
श्रिया रेड्डी की शानदार फिल्में
इसके बाद, श्रिया रेड्डी ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और मामूट्टी स्टारर फिल्म ब्लैक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस फिल्म में उन्होंने एक देहाती महिला का किरदार निभाया, जो अपने लापता पति की तलाश में शहर आती है. इस फिल्म में श्रिया रेड्डी के डी-ग्लैम लुक ने दर्शकों को प्रभावित किया और उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ.
श्रिया रेड्डी समुराई (2002) में अपनी शुरुआत के बाद, लगभग एक दर्जन तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में दिखाई दीं, जिनमें ब्लैक (2004), थिमिरु (2006) और कांचीवरम (2008) और सालार: पार्ट 1 सीजफायर (2023) उनकी लोकप्रिय फिल्में रहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं