
बॉलीवुड की 'चांदनी' श्रीदेवी से शादी करने के लिए कई स्टार्स ने सपने सजाए थे, लेकिन श्रीदेवी की शादी फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर से हुई. हालांकि बोनी कपूर से शादी करने के लिए श्रीदेवी को बहुत कुछ सहना और सुनना पड़ा था. श्रीदेवी की मां उनकी शादी साउथ सुपरस्टार कमल हासन से करवाना चाहती थीं. वहीं, एक्टर मुरली मोहन ने भी कहा था कि श्रीदेवी की शादी उनसे होनी थी. इस बात का खुलासा एक्टर ने श्रीदेवी के निधन के बाद उनके मेमोरियल इवेंट में किया था. गौरतलब है कि श्रीदेवी साउथ स्टार कमल हासन संग कई फिल्में कर चुकी हैं. कमल और श्रीदेवी की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद थी और यही वजह थी कि श्रीदेवी की मां अपनी बेटी की शादी कमल से कराना चाहती थीं.
मुरली मोहन से क्यों नहीं हुई श्रीदेवी की शादी
वहीं, मुरली मोहन की मानें तो श्रीदेवी की मां एक्ट्रेस का रिश्ता लेकर उनके घर आई थीं. मुरली 70 और 80 के दशक के शानदार एक्टर रहे हैं. मुरली अपने करियर में 350 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. फिल्मों के साथ-साथ मुरली बिजनेस और राजनीति में भी उतरे. रिपोर्ट्स की मानें तो, मुरली ने श्रीदेवी से शादी के प्रस्ताव का चौंकाने वाला खुलासा एक इंटरव्यू भी किया. गौरतलब है कि जब श्रीदेवी ने फिल्मों में कदम रखा था उस वक्त मुरली टॉलीवुड के एक बड़े सुपरस्टार थे. मुरली शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे भी थे, लेकिन इस बारे में श्रीदेवी की मां नहीं जानती थीं.
मिथुन से भी टूट चुका है रिश्ता
लेकिन जब श्रीदेवी की मां को मुरली की शादीशुदा जिंदगी और बच्चों के बारे में पता चला तो उन्होंने कदम पीछे खींच लिए. फिल्म इंडस्ट्री में श्रीदेवी का नाम कई एक्टर्स संग जुड़ा. गौरतलब है कि श्रीदेवी और मिथुन ने गुप्त शादी रचाई थी, लेकिन उनका यह रिश्ता लंबे समय के लिए ना टिक सका. मिथुन से रिश्ता टूटने के बाद श्रीदेवी ने अपनी फिल्म मिस्टर इंडिया के प्रोड्यूसर और अनिल कपूर के बड़े भाई बोनी कपूर से 1996 में शादी रचा ली थी. इस शादी से श्रीदेवी को दो बेटी जाह्नवी और खुशी कपूर हुईं, जो बॉलीवुड में एक्टिव हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं