विज्ञापन

हूबहू श्रीदेवी है ये लड़की, वही आंखें वही एक्सप्रेशन, सोशल मीडिया यूजर्स बोले दूसरी श्रीदेवी

आज हमें इंस्टाग्राम पर श्रीदेवी की एक ऐसी हमशक्ल मिली कि देखकर हैरान रह गए. आप भी देखें और खुद बताएं.

हूबहू श्रीदेवी है ये लड़की, वही आंखें वही एक्सप्रेशन, सोशल मीडिया यूजर्स बोले दूसरी श्रीदेवी
हूबहू श्रीदेवी से मिलती है शक्ल
नई दिल्ली:

लीजेंड्री एक्ट्रेस श्रीदेवी हिंदी सिनेमा का एक अहम हिस्सा रही हैं. श्रीदेवी ही हैं जिन्हें पहली फीमेल सुपरस्टार का टैग मिला था. साउथ सिनेमा से हिंदी सिनेमा में आकर दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर में एक से एक यादगार फिल्में कीं. उनके किरदार आज भी उनके फैन्स के दिलों में बसते हैं. चाहें वह चांदनी बनकर आईं या लम्हे की पल्लवी या मिस हवा हवाई उनके ये किरदार और लुक आइकॉनिक हैं. कोई उनकी बराबरी नहीं कर सका और लगता है कि आगे चलकर में भी कोई उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाएगा. हालांकि उन्हीं के कुछ फैन्स हैं जो उनके जैसा मेकअप करके उनकी एक्टिंग करके उनकी याद ताजा करवा देते हैं.

बिल्कुल श्रीदेवी जैसी हैं अदाएं  

फिल्मी पर्दे की चांदनी, श्रीदेवी की इस फैन का नाम दीपाली चौधरी है. दीपाली श्रीदेवी की तरह मेकअप कर वीडियो बनाने के लिए पहचानी जाती हैं. इस वीडियो में दीपाली श्रीदेवी के गाने 'एक आंख मारूं' पर अपने एक्सप्रेशन से कमाल दिखाती नजर आ रही हैं. दीपाली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग तारीफ भी कर रहे हैं. एक ने लिखा, बॉलीवुड से अभी तक कोई मिलने नहीं आया आपसे ? एक ने लिखा, सेम टू सेम श्रीदेवी. एक बोला, दूसरी श्रीदेवी. एक ने लिखा, क्या आप श्रीदेवी की बहन हो ? एक ने सलाह दी, आपको फिल्मों के लिए भी ऑडिशन देने चाहिए. बता दें कि दीपाली ने ये वीडियो 24 अप्रैल को शेयर की थी. इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com