दिवंगत बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की समीक्षकों द्वारा सराही गई 2012 में रिलीज हुई कमबैक फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' को उनकी पांचवीं पुण्यतिथि पर यानी 24 फरवरी को चीन के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. वहीं वितरक इरोज इंटरनेशनल ने फिल्म को लेकर बताया है कि फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' (2012) को मुख्य भूमि चीन में 6,000 स्क्रीनों पर रिलीज किया जाएगा.
दरअसल, कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीओओ) कुमार आहूजा ने एक बयान में कहा, 'दिवंगत बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की सबसे यादगार फिल्मों में से एक 'इंग्लिश विंग्लिश' को चीन की दर्शकों को दिखाने के लिए बहुत उत्साहित हूं.' फिल्म की बात करें तो श्रीदेवी ने लंबे समय बाद रुपहले पर्दे पर गौरी शिंदे द्वारा निर्देशित हिंदी पारिवारिक कॉमेडी-ड्रामा के माध्यम से वापसी की थी. इतना ही नहीं यह फिल्म 2012 के लिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में अकादमी पुरस्कार के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि थी.
इंग्लिश विंग्लिश फिल्म में श्रीदेवी ने एक शांत, मधुर स्वभाव वाली गृहिणी शशि गोडबोले का किरदार निभाया था, जिसे अंग्रेजी बोलने और समझने में असमर्थता के कारण हर दिन अपने पढ़े-लिखे पति और बेटी से छोटी-छोटी ताने सहने पड़ते थे. श्रीदेवी के अलावा फिल्म में आदिल हुसैन, सुमीत व्यास, प्रिया आनंद, सुलभा देशपांडे और फ्रांसीसी एक्टर मेहदी नेब्बू भी हैं.
बता दें, श्रीदेवी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. हालांकि एक्ट्रेस के अचानक निधन से फैंस को काफी गहरा झटका लगा था. वहीं एक्ट्रेस की दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी कपूर को देखकर फैंस को श्रीदेवी की याद अक्सर आ जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं