
YouTube पर खूब देखी जा रही है विजय सेतुपती और माधवन की 'विक्रम वेदा'
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आर. माधवन बने हैं पुलिस अफसर
विजय सेतुपती भी हैं लीड रोल में
2017 की बेस्ट फिल्मों में है शुमार
Movie Review: 'रेस 3' में क्लाइमेक्स का सस्पेंस शानदार, लेकिन कहानी कमजोर
इनका रोल कॉपी करने को तरसते रह गए शाहरुख, सेल्समैन से कैशियर तक की कर चुके हैं जॉब
'विक्रम वेदा' इंटेंस थ्रिलर है जिसे पुष्कर और गायत्री ने डायरेक्ट किया है. दिलचस्प यह है कि 'विक्रम वदा' में एक सीक्वेंस को शूट करने के लिए 3000 से ज्यादा बुलेट का इस्तेमाल किया गया है. इंटरनेट मूवी डाटा बेस (IMDB) ने 2017 की भारत की टॉप 10 फिल्मों की फेहरिस्त जारी की थी, जिसमें 'विक्रम वेदा' टॉप पर रही थी. फिल्म की यूएसपी इसकी अलग किस्म की कहानी है और विजय सेतुपती की कमाल की एक्टिंग.
'रंगा' के बेटे और 'लिंगा' के पोते 'जुंगा' की धमाकेदार एंट्री, देखें कमाल-धमाल वीडियो
अगर सूत्रों की मानें तो तमिल फिल्म 'विक्रम वेदा' के निर्देशक पुष्कर और गायत्री अब इस फिल्म को हिंदी में बनाएंगे. रिलायंस एंटरटेंमेंट, फ्राइडे फिल्मवर्क्स और वाई नॉट स्टूडियोज मिलकर 'विक्रम वेदा' का हिंदी संस्करण बनाएंगे. इसकी पटकथा फिल्मकार नीरज पांडे लिखेंगे और वह इसके क्रिएटिव प्रोडयूसर भी होंगे. देखना यह है कि हिंदी 'विक्रम वेदा' में लीड स्टार कौन होते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं