विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 06, 2023

बॉलीवुड की फ्लॉप फिल्मों के बीच साउथ की ये 5 मूवीज बनीं ब्लॉकबस्टर, एक ने 30 करोड़ के बजट में किया 100 करोड़ का कलेक्शन

बॉलीवुड की फ्लॉप फिल्मों के बीच साउथ फिल्मों का जादू दर्शकों पर छाया हुआ है. वहीं इस बात का सबूत कम बजट में ज्यादा कमाई करने वाली ये 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं.

Read Time: 3 mins
बॉलीवुड की फ्लॉप फिल्मों के बीच साउथ की ये 5 मूवीज बनीं ब्लॉकबस्टर, एक ने 30 करोड़ के बजट में किया 100 करोड़ का कलेक्शन
कम बजट ज्यादा कमाई की साउथ की ये 5 मूवीज बनीं ब्लॉकबस्टर
नई दिल्ली:

साल 2022 से लेकर 2023 में कई बॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला. लेकिन कोई भी हिट साबित नहीं हो पाई. इनमें किसी का भाई किसी की जान, शहजादा और आईबी 71 जैसी फिल्मों का नाम शामिल है. लेकिन साउथ की फिल्मों ने भारत की ऑडियंस के दिलों में अपनी एंट्री कर ली. इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि हाल ही में सुपरस्टार पवन कल्याण और साई धरम तेज की ब्रो के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है, जो दुनिया भर में 100 करोड़ की कमाई कर चुकी है. जबकि सेम डे रिलीज हुई आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन धीरे धीरे बढ़ रही है. 

कांतारा का नाम तो आपने कई बार सुना होगा. 30 सितंबर को रिलीज हुई ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म 16 करोड़ में बनी थी, जिसने 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. वहीं अमेजन प्राइम वीडियो पर 24 नवंबर को रिलीज हुई थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया. 

दूसरी फिल्म विरुपक्षा, जो 21 अप्रैल 2023 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का बजट केवल 30 करोड़ था. वहीं बॉक्स ऑफिस कमाई 103 करोड़ थी. इस फिल्म में साई धरम तेज अहम किरदार में नजर आए थे. 

तीसरी फिल्म दसरा है, जो इसी साल 30 मार्च को रिलीज हुई थी. इसमें साउथ सुपरस्टार नानी और कीर्ति सुरेश लीड रोल में नजर आए थे. वहीं 65 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 117.15 करोड़ की कमाई की थी. 

चौथी फिल्म सुपरस्टार चिरंजीवी और रवि तेजा की वाल्टेयर वीरय्या है, जो 12 जनवरी 2023 को रिलीज हुई थी. वहीं 140 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 225.70 करोड़ की कमाई की थी. 

पांचवी फिल्म ब्रो है, जो हाल ही में 28 जुलाई को रिलीज हुई है, जो कि 50 करोड़ में बनी है. वहीं फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई दुनियाभर में कर ली है. जबकि साथ में रिलीज हुई रॉकी और रानी रिलीज हुई फिल्म भारत में 73 करोड़ की कमाई कर चुकी है. 

एयरपोर्ट पर फैन के घुटनों के बल झुकने पर शरमा गईं श्रद्धा कपूर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बहन सोनाक्षी सिन्हा की शादी में शामिल ना होने और अनबन की खबरों पर आया कुश सिन्हा का रिएक्शन, बोले- मैं एक प्राइवेट पर्सन हूं और...
बॉलीवुड की फ्लॉप फिल्मों के बीच साउथ की ये 5 मूवीज बनीं ब्लॉकबस्टर, एक ने 30 करोड़ के बजट में किया 100 करोड़ का कलेक्शन
फिल्म मेकर वाशु भगनानी ने 250 करोड़ का कर्ज चुकाने के लिए बेचा ऑफिस, 80% स्टाफ को नौकरी से निकाला
Next Article
फिल्म मेकर वाशु भगनानी ने 250 करोड़ का कर्ज चुकाने के लिए बेचा ऑफिस, 80% स्टाफ को नौकरी से निकाला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;