SOTY 2 Box Office Collection Day 11: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'स्टूडेंड ऑफ द ईयर 2' (SOTY 2) की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है. फिल्म ने रिलीज के बाद अब तक बॉक्स ऑफिस (SOTY 2 Box Office Collection) पर लगभग 65 करोड़ के आस-पास तक की कमाई कर डाली है. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), तारा सूतारिया (Tara Sutaria) और अनन्या पांडेय (Ananya Panday) की फिल्म ने रिलीज के दिन 12.06, शनिवार को 14.02, रविवार को 12.75, सोमवार को 5.52, मंगलवार को 5.02, बुधवार को 4.51, गुरुवार को 3.50 करोड़, शुक्रवार को 1.50, शनिवार को 2 करोड़ और रविवार को 2, सोमवार को 1 करोड़ की कमाई कर ली है. अनुमान लगाया जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म ने इस हफ्ते भी अपनी कमाई का सिलसिला जारी रखेगी.
ऐश्वर्या राय के मीम विवाद पर विवेक ओबेरॉय ने मांगी माफी, Tweet कर कही यह बात....
#StudentOfTheYear2 remains on the lower side... Decline in Weekend 2 [vis-à-vis Weekend 1]: 82.95%... [Week 2] Fri 1.62 cr, Sat 2.25 cr, Sun 2.75 cr. Total: ₹ 64.52 cr. India biz.#SOTY2 biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) 20 मई 2019
Week 1: ₹ 57.90 cr
Weekend 2: ₹ 6.62 cr
Total: ₹ 64.52 cr
India biz.
'स्टूडेंड ऑफ द ईयर 2' (SOTY 2) में लोगों को टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की एक्टिंग खूब पसंद आ रही है. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' 10 मई को रिलीज हुई थी. इसमें टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), तारा सूतारिया (Tara Sutaria) और अनन्या पांडेय (Ananya Panday) मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इससे पहले 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (Student of The Year 2)' ने पहले दिन 12.06 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अच्छी शुरुआत की थी. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की एक्टिंग और उनके एक्शन को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. पुनित मल्होत्रा के निर्देशन में बनी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' भारत के साथ-साथ विदेशों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
बता दें 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (Student of The Year 2)' से तारा सूतारिया (Tara Sutaria) और अनन्या पांडेय (Ananya Panday) ने फिल्मों में अपना डेब्यू किया है. हालांकि टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के करियर की ये 5वीं फिल्म है. इससे पहले टाइगर श्राफ ने 'बागी 2' में लीड रोल निभाया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर हिट रही थी. कुल मिलाकर फिल्म बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं