
गरीबों और जरूरमंद की मदद करने वाले सोनू सूद के फैंस के लिए बुरी खबर है. एक्टर की पत्नी सोनाली सूद की कार का एक्सीडेंट हो गया है. सोनाली अपनी बहन और भांजे के साथ सफर कर रही थीं. अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार सोनाली सूद का नागपुर हाईवे पर एक भयानक कार एक्सीडेंट हुआ है. सूत्र के मुताबिक, सोनाली अपनी बहन और भतीजे के साथ सफर कर रही थीं. उनका भतीजा गाड़ी चला रहा था और हादसे में उसे भी चोट आईं. यह घटना सोमवार देर रात (24 मार्च) को हुई.
सोनाली और उनके भतीजे का इलाज अभी नागपुर के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा है. सोनू सूद को जैसे ही हादसे की खबर मिली, वे तुरंत अपनी पत्नी के पास पहुंचे और पिछले रात से नागपुर में हैं. सोनू के प्रवक्ता ने भी इस खबर की पुष्टि की और कहा, "हां, सोनाली का एक्सीडेंट हो गया है. सोनू अभी उपलब्ध नहीं हैं." हॉस्पिटल के मेडिकल स्टाफ ने बताया कि सोनाली और उनके भांजे की हालत पर नजर रखी जा रही है और अगले 48-72 घंटों तक उनकी पूरी देखभाल की जाएगी. सोनाली की बहन की बात करें तो वे बड़े नुकसान से बच गईं और उन्हें सिर्फ मामूली चोटें आई हैं.
वर्कफ़्रंट की बात करें तो सोनू सूद को आखिरी बार फिल्म फतेह में देखा गया था. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकती. वह जल्द फिल्म केसरी चैप्टर 2 में नजर आने वाले हैं. आपको बता दें कि सोनू सूद कोविड-19 की महामारी के बाद से परेशान, गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं