सोनू सूद एक्टर और प्रोड्यूसर और सोशल एक्टिविस्ट हैं. कोरोना महामारी के दौरान एक्टर का अलग ही पक्ष देखने को मिला. परेशान जनता की मदद के लिए वह आगे आए. पिछले कुछ सालों में वह लोगों के चहेते बन गए हैं. लोग उनकी दरियादिली के कायल हैं. सेना के जवानों को भी सोनू सूद काफी पसंद हैं. ऐसे में सोनू सूद भी समय निकाल कर पहुंच गए सेना के इन जवानों से मिलने. राजस्थान के जैसेलमेर बॉर्डर पर सोनू सूद से काफी गर्मजोशी से सेना के जवान मिले.
सोनू सूद भी इन जवानों का उत्साह बढ़ाते हुए उनके साथ क्वालिटी समय बिताया और यहां उनके काम करने के अनुभवों के बारे में बातचीत की. एनडीटीवी के खास प्रोग्राम जय जवान में सोनू सूद ने जवानों के साथ उनके ट्रेनिंग के बारे में ना सिर्फ जाना, बल्कि उनके साथ ट्रेनिंग भी की. उन्होंने निशाना लगाया और गोलियां चलाईं. साथ ही वह सेना के एक जवान को कंधे पर लेकर दौड़ते भी दिखे.
उन्होंने जवानों से उनका परिचय पूछा, जवानों ने बताया कि वह देश के कई राज्यों से हैं. यहां महिला जवान भी नजर आईं. उन्होंने जवानों से कहा कि आप सभी का धन्यवाद. आप सभी रियल हीरो हैं. आखिरी में सेना द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में वह शामिल हुए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं