विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2020

सोनू सूद ने स्वास्थ्यकर्मियों के लिए खोला अपना जूहू स्थित होटल, बोले- यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी अगर मैं...

सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया. एक्टर ने स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए मुंबई के जूहू में स्थित अपना होटल खोल दिया है.

सोनू सूद ने स्वास्थ्यकर्मियों के लिए खोला अपना जूहू स्थित होटल, बोले- यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी अगर मैं...
सोनू सूद (Sonu Sood) ने स्वास्थ्यकर्मियों के लिए खोला अपना होटल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोनू सूद ने स्वास्थ्यकर्मियों के लिए खोला अपना होटल
एक्टर ने कहा कि यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी अगर मैं कुछ करूं...
एक्टर ने स्वास्थ्य कर्मियों को बताया नेशनल हीरो
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर के बीच सभी बॉलीवुड कलाकार लगातार लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया. एक्टर ने स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए मुंबई के जूहू में स्थित अपना होटल खोल दिया है, जिससे सभी स्वास्थ्यकर्मी वहां आकर ठहर सकें. सोनू सूद से जुड़ी यह जानकारी फिल्म समीक्षण तरण आदर्श ने अपने ट्वीट के जरिए दी है. एक्टर के इस कदम के लिए लोग खूब तारीफें कर रहे हैं. तरण आदर्श के ट्वीट के अलावा सोनू सूद ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि यह मेरे लिए काफी सम्मान की बात होगी अगर मैं डॉक्टर और नर्स के लिए कुछ कर सकूं. 

सोनू सूद (Sonu Sood) ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अपनी पोस्ट में लिखा, "इस मुश्किल दौर में हम लोगों को राष्ट्रीय हीरो का समर्थन करने की जरूरत है, जो रात-दिन बिना थके हमारे लिए काम कर रहे हैं. इसलिए मैं स्वास्थ्यकर्मियों के लिए जूहू में स्थित अपना होटल खोल रहा हूं. इन हीरो द्वारा किये जा रहे इस काम को ध्यान में रखते हुए हम उनके लिए इतना तो कर ही सकते हैं. इस समय हम सब एक साथ हैं, चलिए आगे आते हैं और उनका साथ देते हैं."

वहीं, सोनू सूद (Sonu Sood) ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, "हमारे देश के डॉक्टर, नर्स और पैरा-मेडिकल कर्मचारियों, जो लगातार लोगों को बचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं, उनके लिए यह करना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है. वे मुंबई के विभिन्न हिस्सों से आते हैं और उन्हें आराम करने के लिए जगह की आवश्यकता होती है. हमने पहले ही नगरपालिका और निजी अस्पतालों से संपर्क किया है और उन्हें सुविधा के बारे में सूचित किया है." बता दें कि सोनू सूद से पहले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी अपनी चार मंजिला ऑफिस को क्वारंटीन प्लेस बनाने के लिए बीएमसी को पेशकश की थी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: