Mahashivratri 2021: महाशिवरात्रि आज यानी 11 मार्च के दिन मनाई जा रही है. फाल्गुन मास की कृष्ण चतुर्दशी के दिन आने वाली शिवरात्रि को 'महाशिवरात्रि (Mahashivratri)' कहा जाता है. महाशिवरात्रि के मौके पर देश भर में कई तरह के आयोजन हो रहे हैं और श्रद्धालु व्रत भी रख रहे हैं. सोशल मीडिया पर महाशिवरात्रि को लेकर बधाई संदेश भी दिए जा रहे हैं. बॉलीवुड के सितारे भी ट्वीट कर रहे हैं. सोनू सूद (Sonu Sood), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अन्य बॉलीवुड सितारों ने भी इस मौके पर ट्वीट किए हैं. सोनू सूद ने ट्वीट के जरिये खास मैसेज भी दिया है.
शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड करके नहीं किसी की मदद करके महाशिवरात्रि मनाएं।
— sonu sood (@SonuSood) March 11, 2021
ओम नमः शिवाय ।
महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2021) के मौके पर सोनू सूद (Sonu Sood) ने ट्वीट किया, 'शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड करके नहीं किसी की मदद करके महाशिवरात्रि मनाएं. ओम नमः शिवाय.' इस तरह हमेशा सबकी मदद करने वाले सोनू सूद ने इस पावन मौके पर भी लोगों को एक दूसरे की मदद करने की सलाह दी है.
T 3839 - शिव सत्य है, शिव अनंत है, शिव अनादि है, शिव भगवंत है!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 11, 2021
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है, शिव शक्ति है, शिव भक्ति है!!
लोकआस्था के पावन पर्व महाशिवरात्रि की आप सभी को मंगलकामना
प्रभु जी का आशीर्वाद आप सभी पर सदैव बना रहे pic.twitter.com/M8c1bbbMc0
वहीं महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2021) की शुभकामनाएं देते हुए बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लिखा है, 'शिव सत्य है, शिव अनंत है, शिव अनादि है, शिव भगवंत है! शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है, शिव शक्ति है, शिव भक्ति है!! लोकआस्था के पावन पर्व महाशिवरात्रि की आप सभी को मंगलकामना, प्रभु जी का आशीर्वाद आप सभी पर सदैव बना रहे.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं