विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2020

गरीबों की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, होटल ऑफर करने के बाद, रोजाना इतने हजार लोगों को खिला रहे खाना...

हेल्थ वर्करों को अपना होटल ऑफर करने के बाद बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) रोजाना इतने हजार लोगों को खिला रहे हैं खाना.

गरीबों की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, होटल ऑफर करने के बाद, रोजाना इतने हजार लोगों को खिला रहे खाना...
गरीबों की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद (Sonu Sood)
नई दिल्ली:

कोविड-19 (Covid 19) के खिलाफ लड़ाई में बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे वारियर्स के लिए अपना जुहू का होटल ऑफर करने के बाद एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने जारी लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान अब जरूरतमंदों की मदद के लिए भोजन बांटने की पहल शुरू की है. सोनू सूद (Sonu Sood Instagram) के दिवंगत पिता शक्ति सागर सूद के नाम पर लॉन्च शक्ति अन्नदानम पहल के तहत एक्टर का मकसद मुंबई में रोजाना 45,000 से अधिक लोगों को भोजन कराना है.

सोनू सूद (Sonu Sood) ने कहा, "अभी हम कोरोनोवायरस के खिलाफ इस कठिन समय में एक साथ हैं. हममें से कुछ लोग भोजन और आश्रय पाकर खुश हो जाते हैं, लेकिन कई ऐसे भी हैं जिन्होंने कई दिनों से भोजन नहीं किया है और यह उनके लिए वास्तव में कठिन है. इन लोगों की मदद करने के लिए, मैंने अपने पिता के नाम पर एक विशेष भोजन और राशन अभियान शुरू किया है, जिसका नाम शक्ति अन्नदानम है. मुझे उम्मीद है कि मैं अधिक से अधिक लोगों की मदद कर सकूंगा।"

एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने सोशल मीडिया के जरिए कोरोनावायरस को लेकर जागरूक भी कर रहे हैं और लोगों को यह भी बता रहे हैं कि घर पर वर्कआउट कैसे किया जाए और फिटनेस कैसे बरकरार रखी जाए. वहीं, बता दें, कोरोनावायरस (Coronavirus) भारत में भी तेजी से पैर पसार रहा है. भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अब तक 242 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 7529 मामले (Coronavirus Cases) सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 768 नए मामले आए हैं और 36 लोगों की जान गई है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: