
बॉलीवुड के सबसे सुरीले गायकों में से एक सोनू निगम आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. आवाज के जादूगर कहे जाने वाले सोनू निगम ने अपने करियर में न जाने कितने यादगार गाने दिए हैं. लेकिन एक बार उन्होंने ऐसा कमाल कर दिखाया जिससे साबित हो गया कि वो सिर्फ गायक नहीं, मल्टी-वॉइस मिरैकल हैं. हम बात कर रहे हैं उस ऐतिहासिक एक्सपेरिमेंट की जब सोनू निगम ने एक गाने में 52 अलग-अलग आवाजों में गाया और वो भी बिल्कुल अलग-अलग अंदाज, टोन और एक्सप्रेशन के साथ.
कौन सा था वो गाना?
गाना था 'The Music Room' एल्बम का एक म्यूजिकल ट्रैक, जिसे सोनू निगम ने क्लासिकल, रॉक, सूफी, रैप, पॉप, लोकगीत और यहां तक कि फीमेल सिंगर की तरह भी गाया. इस एक्सपेरिमेंट में उन्होंने खुद की ही आवाज को 52 अलग-अलग शेड्स में रिकॉर्ड किया. ऐसा कर दिखाना सिर्फ टेक्निकल तौर पर ही नहीं, वॉइस कंट्रोल और क्रिएटिविटी का चमत्कार था.
ये कमाल कब हुआ?
ये किस्सा है साल 2014 का जब सोनू निगम ने यूट्यूब के लिए एक खास प्रोजेक्ट किया था. 'The Music Room'. इस सीरीज में उन्होंने एक गाना लिया और उसे 52 अलग-अलग सिंगिंग स्टाइल्स में गाया. जैसे कि मोहम्मद रफी, किशोर कुमार, भूपिंदर सिंह, हरिहरन, मीका सिंह, हनी सिंह, नुसरत फतेह अली खान और यहां तक कि माइकल जैक्सन की स्टाइल में भी. लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि ये सारी आवाजें सिर्फ एक ही इंसान की हैं.
क्या था ऐसा करने के पीछे मकसद ?
सोनू ने कहा था कि वो हमेशा से ये दिखाना चाहते थे कि असली सिंगिंग क्या होती है. जहां आवाज में भाव और वैरायटी हो. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'सिंगिंग सिर्फ सुर में गाना नहीं हर स्टाइल में अपनी पहचान बनाना भी होता है'. सोनू निगम के इस म्यूजिक वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और आज भी ये यूट्यूब पर म्यूजिक लवर्स के लिए एक मास्टरक्लास माना जाता है.
ऐसा करने वाले देश के एकमात्र सिंगर बने सोनू निगम
ये भारत में शायद पहला ऐसा एक्सपेरिमेंट था जहां एक ही गायक ने इतनी सारी आवाजों में खुद को रिप्रेजेंट किया. इसने साबित किया कि सोनू निगम सिर्फ मेल सिंगर नहीं एक म्यूजिकल गुरू हैं. इसमें तकनीक नहीं, टैलेंट और रियाज का जादू था.
चार साल की उम्र में थाम लिया था माइक
सोनू निगम को संगीत विरासत में मिला, क्योंकि उनके पिता अगम कुमार निगम भी एक गायक थे. वो कुछ छोटे इवेंट्स और शादियों में गाना गाने का काम करते थे. सोनू निगम ने भी बचपन से ही गायकी में हाथ आजमाना शुरू कर दिया. महज चार साल की उम्र में सोनू ने अपने पिता के साथ मोहम्मद रफी का हिट गाना "क्या हुआ तेरा वादा" गाया था. इसे काफी यादगार किस्से के तौर पर सोनू निगम आज भी याद करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं