सोनम कपूर से अनुष्का शर्मा तक इन सेलेब्स ने भगवान और भक्ति के नाम पर रखे हैं बच्चों के नाम, पढ़ें पूरी लिस्ट

अनुष्का शर्मा से लेकर सोनम कपूर, बिपाशा बसु तक ने अपने बच्चों के नाम भगवान के नाम पर रखा हैं, आइए आपको बताते हैं उन सितारों के बारे में...

सोनम कपूर से अनुष्का शर्मा तक इन सेलेब्स ने भगवान और भक्ति के नाम पर रखे हैं बच्चों के नाम, पढ़ें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड हस्तियों के बच्चों के नाम

नई दिल्ली :

आजकल बच्चों को लोग बड़े यूनिक और डिफरेंट नाम देते हैं. जिनके अच्छे-अच्छे मतलब भी होते हैं, लेकिन हमारे बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने बच्चों को फैंसी नाम की जगह भगवान के नाम दिए हैं. जी हां, बॉलीवुड की कुछ हस्तियों ने अपने बच्चों के नाम धर्म से जुड़े रखे हैं. वैसे भी कहा जाता है कि बच्चों के नाम हम जैसे रखते हैं उनका व्यक्तित्व भी वैसा ही होता है, इसलिए अनुष्का शर्मा से लेकर सोनम कपूर, बिपाशा बसु तक ने अपने बच्चों के नाम भगवान के नाम पर रखा हैं, आइए आपको बताते हैं उन सितारों के बारे में...

बिपाशा बसु (Bipasha Basu)

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर हाल ही में एक बच्ची के पेरेंट्स बने हैं. उन्होंने अपने बच्चे का नाम देवी रखा है. 

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)

बॉलीवुड के स्टार कपल ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन एक बेटी के पिता है. उन्होंने अपनी बेटी का नाम आराध्या रखा, जिसका मतलब होता है भगवान गणेश की पूजा करना.

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)

क्रिकेट और बॉलीवुड की सबसे मशहूर कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 2021 में बेटी को जन्म दिया था. उनकी बेटी का नाम वामिका है जिसका मतलब होता है मां दुर्गा का स्वरूप

सोनम कपूर (Sonam Kapoor)

इसी साल अगस्त में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और बिजनेसमैन आनंद आहूजा ने भी अपने घर में बेटे का स्वागत किया. उन्होंने अपने बेटे का नाम वायु रखा है जो पवन पुत्र हनुमान का दूसरा नाम है.

शिल्पा शेट्टी (Anushka Shetty)

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के बड़े बेटे का नाम वियान है जिसका मतलब होता है कृष्ण.

प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra Jonas)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस भी शामिल है. जिन्होंने इसी साल अपने घर में सरोगेसी के जरिए एक बेटी का स्वागत किया. पीसी और निक की बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा है. मालती का मतलब होता है फूलों की खुशबू और यह फूल भगवान को अर्पित किए जाते हैं.