जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawahar Lal Nehru University) में हुई हिंसा ने हर किसी को हैरान करके रख दिया है. इस घटना में छात्रों के साथ-साथ कई शिक्षक भी घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि बीते दिन रविवार को कई नकाबपोश बदमाशों ने कैंपस में घुसकर छात्रों पर हमला कर दिया. इस हमले में JNUSU अध्यक्ष आइशी घोष बुरी तरह घायल हो गईं. इस मामले पर न केवल आम लोग बल्कि राजनैतिक दल भी अपनी राय दे रहे हैं. इस मुद्दे पर शिव सेना नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने भी ट्वीट किया था, जिसपर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने उन्हें जवाब दिया है. सोनम कपूर का आदित्य ठाकरे पर किया गया ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.
JNU हिंसा पर भड़कीं ट्विंकल खन्ना, Tweet कर बोलीं- गायों को छात्रों से ज्यादा सुरक्षा...
The violence and brutality faced by students, while protesting, is worrisome. Be it Jamia, be it JNU. Students mustn't face brutal force!
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) January 5, 2020
Let them be!
These goons must face action. They must be brought to time bound and swift justice.
जेएनयू अटैक (JNU Attack) पर आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने कहा था "विरोध करते समय छात्रों द्वारा सामना की जाने वाली हिंसा और क्रूरता चिंताजनक है. चाहे वो जामिया हो या फिर जेएनयू. विद्यार्थियों को क्रूर बल का सामना नहीं करना पड़ेगा, उन्हें रहने दो. इन गुंडों को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. उन्हें समय पर और जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए." आदित्य ठाकरे के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने लिखा, "हमें ऐसे ही नेता चाहिए. आशा की किरण मौजूद है." सोनम कपूर के इस ट्वीट ने लोगों का खूब ध्यान खींचा है, साथ ही लोग इसपर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं.
JNU मामले पर भड़कीं बॉलीवुड एक्ट्रेस, बोलीं- वे हमारी एकता से डरे हुए हैं...
We need leaders like this. There is hope. https://t.co/3imd9znQP2
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) January 5, 2020
बता दें कि बीते दिन देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawahar Lal Nehru University) में हुए हमले में करीब 24 लोग घायल हुए हैं. इनमें 5 शिक्षक व 19 छात्र शामिल हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. घायल छात्रों ने ABVP कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं, ABVP नेताओं का आरोप है कि लेफ्ट विंग के छात्रों ने उनके साथ मारपीट की है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं