
सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने अपडेट की नई तस्वीर, जिसमें वह Bald Look में नजर आईं
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोनाली बेंद्रे ने पोस्ट की एक तस्वीर
जिसमें वह बाल्ड लुक में आई नजर
हाथ में किताब लेकर लिखा ये मैसेज
कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस Sonali Bendre ने उठाया ये बड़ा कदम, इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया Video
सोनाली ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ''आज 'रीड अ बुक डे' है और #एसबीसी (सोनाली बुक क्लब) के लिए अगली बुक की घोषणा करने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है. यह रूस में एक ऐतिहासिक कथा है जिसे "ए जेंटलमैन इन मॉस्को" कहा जाता है, इसे @amortowles द्वारा लिखा गया है. इसकी शुरुआत बहुत दिलचस्प लग रही है और मैं अब जल्द ही पढ़ने जा रही हूं.''
Fight Against Cancer: सोनाली बेंद्रे ने ली अपने लिए विग, शेयर किया इमोश्नल कर देने वाला वीडियो...
बता दें, 43 वर्षीया अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह काफी अलग अंदाज में नजर आईं. कैंसर के कारण बाल न होने की वजह से उन्होंने विग पहन रखा है.
कैंसर से जूझ रहीं सोनाली बेंद्रे की Pics Viral, याद में इमोशनल हुईं ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ
वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, "यह महत्वपूर्ण होता है कि आपको क्या खुश करता है. अगर कोई विग पहन रखा है, या ब्राइट रेड लिपस्टिक लगा रखा है, या फिर हाई हील्स में है. लार्जर पिक्चर पर जो चीजें आवाज करती हैं, उन सब चीजों का इतना फर्क नहीं पड़ता है."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं