बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने सरेआम एक शख्स को थप्पड़ जड़ दिया है. उन्होंने अपनी एक फिल्म का डायलॉग सुनने के बाद शख्स को थप्पड़ लगा दिया है. सोनाक्षी सिन्हा के थप्पड़ का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद अभिनेत्री के फैंस हैरानी जता रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में वेब शो 'केस तो बनता है' में पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है. हालांकि अभिनेत्री ने यह थप्पड़ मजाक में मारा है.
अमेज़न मिनी टीवी ने अपने आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर शो 'केस तो बनता है' का लेटेस्ट वीडियो प्रोमो जारी किया है. जिसमें सोनाक्षी सिन्हा शो में मौजूद सभी कलाकारों के साथ काफी मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. 'केस तो बनता है' के वीडियो प्रोमो में परितोष त्रिपाठी उनकी सुपरहिट फिल्म दबंग का डायलॉग बोलते हुए कहते हैं, 'थप्पड़ से डर नहीं लगता है. प्यार से लगता है.' इस पर सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं, 'नहीं लगता ?' इसके बाद वह परितोष त्रिपाठी को जोरदार थप्पड़ जड़ देती हैं.
सोशल मीडिया पर केस तो बनता है से जुड़ा यह वीडियो प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बात करें सोनाक्षी सिन्हा के वर्कफ्रंट की तो बहुत जल्द फिल्म डबल एक्सेल में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के साथ अभिनेत्री हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में होंगी. इस स्लाइस ऑफ लाइफ कॉमेडी फिल्म को सतराम रमानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म डबल एक्सल 14 अक्टूबर 2022 को सिनेमा घरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
रणबीर कपूर की बर्थडे पार्टी में पत्नी श्लोका संग पहुंचे आकाश अंबानी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं