
Sonakshi Sinha Glowing Skin Secret: सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां फैंस को वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ की जानकारी देती हुई नजर आती हैं तो वहीं पति जहीर इकबाल के साथ अपनी मैरिड लाइफ की भी झलक दिखाती हैं. इसी बीच सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर इकबाल के साथ एक नया मजेदार वीडियो शेयर किया है. जहां वह अपनी चमकती त्वचा का राज बताती दिख रही हैं. वहीं फैंस ही नहीं सेलेब्स भी एक्ट्रेस की इस मजेदार वीडियो पर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा स्किनकेयर कर रही होती हैं. तभी उनके पति जहीर पीछे से आते हैं और अपनी पत्नी को डरा देते हैं. इस दौरान, सोनाक्षी को देख जहीर इकबाल जोर जोर से हंसते हुए नजर आते हैं. इस पोस्ट के साथ सोनाक्षी सिन्हा ने कैप्शन में लिखा, "मेरी चमकती त्वचा का राज". इस वीडियो पर जहां इंस्टाग्राम यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी की बहार लगा दी है तो वहीं एक यूजर ने लिखा, हार्ट अटैक देने वाला सरप्राइज. दूसरे यूजर ने लिखा, प्रौब्लम फिक्स हो गई.
इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा ने फैंस के साथ होली सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें जहीर इकबाल शामिल नहीं थे. वहीं फैंस को इस बात की एक्ट्रेस ने जानकारी दी कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म "जटाधारा" के सेट पर होली मनाई. जबकि जहीर मुंबई में हैं. वहीं उन्होंने कैप्शन में पोस्ट के साथ लिखा, 'होली है.. रंग बरसाओ खुशिया मनाओ. हैप्पी होली दोस्तों जटाधारा के शूट से. आगे एक्ट्रेस ने कमेंट्स में थोड़ा रिलेक्स करो. जहीर इकबाल मुंबई में है और मैं शूट पर हूं इसलिए साथ में नहीं है. ठंडा पानी डालो सर पे.'
गौरतलब है कि "जटाधारा" के निर्माताओं ने 8 मार्च को महिला दिवस पर सोनाक्षी सिन्हा का फिल्म से पहला पोस्टर रिलीज किया था, जिसमें एक्ट्रेस ट्रेडिशनल ज्वैलरी में नजर आई थीं. फिल्म की बात करें तो यह सोनाक्षी सिन्हा का तेलुगु डेब्यू है, जिसमें मुख्य भूमिका में सुधीर बाबू होंगे. वेंकट कल्याण द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शिल्पा शिरोडकर, रेन अंजलि और दिव्या विज मुख्य भूमिकाओं में होंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं