बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने इसी साल जून में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी की. सोनाक्षी और जहीर की शादी की तस्वीरें जमकर वायरल हुईं, लेकिन इस शादी को लेकर उन्हें काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी. अलग-अलग धर्म से होने की वजह से सोनाक्षी और जहीर की शादी का बहुत से लोगों ने विरोध किया, लेकिन इसका उन दोनों पर कभी कोई असर देखने को नहीं मिला. सोनाक्षी, शादी के बाद बेहद खुश हैं और हाल ही में वह द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो में पति जहीर और पिता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ नजर आईं.
सोनाक्षी ने की दिल की बातें
कपिल (Kapil Sharma) के शो में सोनाक्षी के साथ उनके पिता शत्रुघ्न और मां पूनम सिन्हा भी शामिल हुए. साथ ही पति जहीर इकबाल भी इस शो का हिस्सा बनें. पूरे परिवार की मौजूदगी की वजह से शो पर जमकर मस्ती और धमाल हुआ. इस दौरान दबंग गर्ल के नाम से जानी जाने वाली सोनाक्षी सिन्हा ने एक मजेदार खुलासा भी किया.
पिता के आगे खोला राज
सोनाक्षी ने अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा से कहा कि आप शायद अपने दामाद को अच्छे से नहीं जानते. आगे वह कहती हैं, 'अगर आपकी बेटी को कोई खामोश करा सकता है तो वो ये ही है'. इसके जवाब में जहीर मुस्कुराते हुए कहते हैं, 'ये झूठ है'. वहीं पास में बैठे शत्रुघ्न मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'तब तो बेटी सही जगह गई है'. इसके बाद कपिल शर्मा के साथ सिन्हा परिवार के सभी लोग हंसने लगते हैं.
इस एपिसोड का प्रोमो वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं सोनाक्षी की वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वह आखिरी बार बार हॉरर कॉमेडी फिल्म 'ककुड़ा' में देखी गईं थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं