
किसका सितारा कब चमक जाए कोई नहीं जानता है. बस इसकी एक शर्त है कि मेहनत में कमी नहीं होनी चाहिए. ऐसा ही हुआ उस स्टार के साथ जिसने रातों-रात अपनी इस फिल्म से खुद को सुपरस्टार बना डाला. फिल्म इंडस्ट्री में बीते 13 साल से इस एक्टर का कोई नाम तक नहीं जानता था और आज आलम यह है कि इसकी उस फिल्म के अगले भाग का बेसब्री से इंतजार हो रहा है, जिसे साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने भी हिला दिया था. इस एक्टर ने बतौर डायरेक्टर 16 करोड़ रुपये में ऐसी फिल्म बनाई, जिसने अपने बजट से 25 गुना ज्यादा कमाया. लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि यह सुपरस्टार कभी सड़कों पर पानी की बोतल बेचता था और आज इसकी गिनती टॉप साउथ स्टार में होती है, तो क्या आप यकीन कर पाएंगे.
सड़क से उठकर सुपरस्टार बना ये एक्टर
जिस एक्टर की हम बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी हैं, जिन्होंने साल 2022 में रहस्यमयी फिल्म कांतारा से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला दिया था. ऋषभ शेट्टी को फिल्म इंडस्ट्री में नाम मिलने में पूरे 22 साल लग गए. अब उनकी झोली में कांतारा चैप्टर 1 और जय हनुमान जैसी दो मास मोस्ट अवेटेड फिल्में हैं. एक मिडिल क्लास फैमिली से आने वाले ऋषभ शेट्टी का असली नाम प्रशांत शेट्टी है और एक ज्योतिषी के कहने पर उन्होंने अपना नाम बदला. जीवन में संघर्ष के दिनों में एक्टर ने घरवालों पर डिपेंड ना होकर पानी की बोतल बेचना शुरू कर दिया था.
10 साल तक फिल्म इंडस्ट्री में घिसी चप्पल
ऋषभ शेट्टी कॉलेज के दौरान थिएटर किया करते थे. उन्होंने यक्षगान में परफॉर्म किया है. यह एक ट्रेडिशनल लोक नृत्य और ड्रामा है. यही वो जगह है, जहां से उन्हें एक्टर बनने का भूत सवार हुआ था. ऋषभ एक नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से हैं. फिल्म डायरेक्शन में डिप्लोमा किया. फिर स्पॉटबॉय से क्लैब बॉय और फिर असिस्टेंट डायरेक्टर तक एक्टर को जो भी काम मिला उसे खुशी-खुशी किया.
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस को कर दिया मालामाल
साल 2012 में उन्हें पहला रोल मिला. फिल्म तुगलक में वह विलेन के रोल में दिखे. दस साल तक जो काम मिला करते रहे और साल 2022 में उन्होंने बतौर डायरेक्टर-एक्टर फिल्म कांतारा बनाई, जिसका रिजल्ट पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने देखा. सैकनिल्क के अनुसार, 16 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 400 करोड़ रुपये का कारोबार किया. फिल्म से ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवार्ड भी मिला. आईएमडीबी पर इस फिल्म को 9.5 रेटिंग मिली है. अब एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म कांतारा चैप्टर 1 आगामी 2 अक्टूबर को 2025 को रिलीज होने जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं