विज्ञापन

रामायण से महावतार नरसिम्हा तक: भारतीय सिनेमा में माइथोलॉजी की वापसी

भारतीय सिनेमा में पौराणिक कहानियों का दौर लौट रहा है. मोटा बजट खर्च किया जा रहा है और नामचीन सितारे इन फिल्मों में नजर आ रहे हैं. एक नजर अपकमिंग माइथोलॉजिकल फिल्मों पर.

रामायण से महावतार नरसिम्हा तक: भारतीय सिनेमा में माइथोलॉजी की वापसी
भारतीय सिनेमा की अपकमिंग 5 पौराणिक कहानियों पर आधारित फिल्में
  • नितेश तिवारी की फिल्म रामायणम दो भागों में होगी, जिसमें रणबीर कपूर राम की भूमिका निभाएंगे और यह दिवाली 2026 से रिलीज होगी.
  • महावतार नरसिम्हा एक एनिमेटेड फिल्म है, जो भगवान विष्णु के चौथे अवतार पर आधारित है और 25 जुलाई को पांच भाषाओं में आएगी.
  • जय हनुमान फिल्म में ऋषभ शेट्टी हनुमान का किरदार निभाएंगे, इसे प्रशांत वर्मा निर्देशित कर भारत का सुपरहीरो यूनिवर्स शुरू होगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बहुत से लोग बचपन से ही पौराणिक कहानियां और लोक कथाएं पढ़ते और टीवी पर देखते आए हैं. अब इन कहानियों को बड़े पर्दे पर ऐसे अंदाज में पेश किया जा रहा है, जो भव्यता और नई कहानी कहने के अंदाज का मेल है. जिन किरदारों को हमने कई साल तक पसंद किया, वे अब नए रूप में लौट रहे हैं, नए जमाने के दर्शकों से जुड़ने के लिए. 'कल्कि 2898' एडी जैसी फिल्मों के बाद अब सिनेमा में पौराणिक कहानियों की वापसी का दौर शुरू हो चुका है. रामायणम, महावतार नरसिम्हा और कई अन्य बड़ी फिल्मों के साथ भारतीय पौराणिक कथाएं एक बार फिर सिनेमा की मुख्यधारा में अपनी जगह बनाने को तैयार हैं. आइए जानते हैं पौराणिक कथाओं पर आधारित अपकमिंग फिल्मों के बारे में...

Ramayana

नंबर 1- रामायणम
कई साल से हमने रामायण की कई कहानियां देखी हैं, लेकिन नितेश तिवारी की आने वाली रामायणम अब तक की सबसे भव्य होने वाली है. इसमें राम के रूप में रणबीर कपूर, सीता के रूप में साई पल्लवी, रावण के रूप में यश, हनुमान के रूप में बॉबी देओल और लक्ष्मण के रूप में रवि दुबे नजर आएंगे. दो भागों में बनने वाली ये फिल्म आईमैक्स पर पूरी दुनिया में रिलीज होगी, पहला भाग दिवाली 2026 में, और दूसरा दिवाली 2027 में सिनेमाघरों में दस्तक देगा.

Mahavatar Narsimha

नंबर 2- महावतार नरसिम्हा 
‘महावतार नरसिम्हा' महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म है, एक नई शुरुआत करने वाली 7 फिल्मों की एनिमेटेड सीरीज, जिसमें भगवान विष्णु के दस अवतारों की कहानी दिखाई जाएगी. इस फिल्म को क्लीम प्रोडक्शंस ने बनाया है और इसे होम्बले फिल्म्स पेश कर रही है. कहानी भगवान विष्णु के चौथे अवतार नरसिम्हा पर आधारित है, आधे सिंह और आधे मानव वाले उस रूप पर, जो अपने भक्त की रक्षा के लिए बुराई का अंत करते हैं. 25 जुलाई को यह फिल्म 3डी में और पांच भाषाओं में रिलीज होगी, जिससे भारत की अब तक की सबसे बड़ी माइथोलॉजिकल फ्रेंचाइज लॉन्च होगी.

Jai Hanuman

नंबर 3- जय हनुमान
'जय हनुमान' एक बड़ी धार्मिक कहानी पर बनी फिल्म है, जिसमें ऋषभ शेट्टी भगवान हनुमान का रोल निभा रहे हैं. इसे 'हनुमान' फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने बनाया है. फिल्म को भूषण कुमार और मैथरी मूवी मेकर्स ने मिलकर बनाया है. इसके जरिए भारत का अपना सुपरहीरो यूनिवर्स शुरू करने की तैयारी है. इसमें भगवान की कहानियों को नए तरीके से दिखाया जाएगा, जिससे यह फिल्म भारतीय संस्कृति और दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगी.

नंबर 4- महाभारत
आमिर खान ने हाल ही में बताया कि वह 'महाभारत' को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. उन्होंने वादा किया है कि यह फिल्म कुछ ऐसा लेकर आएगी जो आज तक किसी ने नहीं देखा होगा. फिलहाल फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. 

Kantara Chapter 1

नंबर 5- कंतारा: चैप्टर 1
'कंतारा: चैप्टर 1' एक ऐसी कहानी है, जिसका इंतजार लोग कर रहे हैं. यह फिल्म 'कंतारा' से पहले की कहानी बताएगी. इसमें दिखाया जाएगा कि इंसान, प्रकृति और भगवान के बीच खास रिश्ता कैसे शुरू हुआ. यह कहानी पुराने समय की है और इसमें लोककथा और आस्था की झलक मिलेगी. ऋषभ शेट्टी इसे अपने अंदाज में 2 अक्टूबर 2025 को लेकर आ रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com