विज्ञापन

अफेयर को लेकर सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह का आया रिएक्शन, बोलीं- आप लगातार झगड़ते और एक-दूसरे पर आरोप...

बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो फैब्युलएस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स का हिस्सा रह चुकी हैं. 

अफेयर को लेकर सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह का आया रिएक्शन, बोलीं- आप लगातार झगड़ते और एक-दूसरे पर आरोप...
सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह ने अफेयर पर दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो फैब्युलएस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइफ्स फेम सीमा सजदेह, सोहेल खान से साल 2022 में अलग हो चुकी हैं. वहीं शो में उनके तलाक की चर्चा हो चुकी है. जबकि वह अब एक शख्स को डेट कर रही हैं. हाल ही में A Lesson in Self-Growth जेनिस सेक्वेरा के साथ द हीलिंग सर्कल के इंटरव्यू में सीमा सजदेह ने बताया कि उनके बेटे उनका  मेन फोकस हैं. वहीं उन्होंने बताया कि कैसे उसे अपनी शादी को खत्म करने के फैसले के साथ शांति महसूस करने के लिए पुरानी सोच को छोड़ना पड़ा. जबकि उन्होंने स्वीकार किया कि वह पहले हर बात के लिए सोहेल को दोषी मानती थीं, लेकिन अब उन्हें एहसास हो गया है कि तलाक कभी-कभी पुरुषों के लिए ज्यादा कठिन हो सकता है, क्योंकि महिलाएं इमोशनल चुनौतियों का बेहतर तरीके से सामना कर लेती हैं.

उन्होंने कहा, "जब आप ऐसी शादी में होते हैं जहां आप लगातार झगड़ते और एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं, तो आप अपने बच्चों को भी अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पाते हैं. वे भी हार रहे होते हैं. घर में चिड़चिड़े माता-पिता को देखकर, माहौल तनावपूर्ण हो जाता है, आप सचमुच इसे चाकू से काट सकते हैं क्योंकि यह बहुत मोटा है."

सीमा सजदेह ने कहा कि धोखा देना हमेशा रिलेशनशिप के खत्म होने का कारण नही है. उन्हें महसूस होता है कि हालात के अनुसार, लोग गलती कर सकते हैं और उनसे आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा, "मैं ईमानदारी से कह रही हूं, अफेयर कोई डील-ब्रेकर नहीं है. हम इंसान हैं. आप इससे आगे बढ़ते हैं और यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि यह किस तरह का अफेयर था. भले ही आप किसी के बारे में सोच रहे हों, आपने वैसे भी धोखा दिया है. डील-ब्रेकर वास्तव में यह देखना है कि आप दोनों जीवन में कैसे आगे बढ़ रहे हैं. लाइफ छोटी है इसे जियो और खुश रहो. हंसी सबसे अच्छी दवा है, और जिस दिन आप साथ में हंसना बंद कर देते हैं तो यह खत्म हो जाता है."

आगे उन्होंने कहा, आपको उस प्वॉइंट पर पहुंचना चाहिए जहां आप उस शख्स को दोबारा पसंद करने लगें. आपको उससे नफरत नहीं करनी चाहिए. आप शादी में बहुत लापरवाह हो जाते हैं. अगर उस समय आपने मुझसे पूछा होता, तो मैं हर बात का दोष उसी पर डाल देती."

गौरतलब है कि सीमा सजदेह ने एक्टर और फिल्म मेकर सोहेल खान से 1998 में शादी की थी. दोनों ने 2022 में अलग होने का फैसला किया. कपल के दो बेटे निर्वान और योहान हैं. सीमा सजदेह कथित तौर पर विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com