
जब भी बॉलीवुड में स्टार्स के बच्चों की बात होती है तो इसमें पटौदी खानदान के बच्चे जरूर शामिल होते हैं. इनमें सारा से लेकर जेह अली खान तक शामिल है, जो हमेशा मीडिया में छाए रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं पटौदी खानदान की नातिन यानी कि एक्ट्रेस सोहा अली खान की बेटी इनाया नौमी खेमू भी बॉलीवुड के अन्य स्टार किड्स की तरह ही बेहद क्यूट और प्यारी हैं. आइए हम आपको दिखाते हैं कुणाल और सोहा की बेटी की 5 सबसे प्यारी तस्वीरें.
बता दें कि सोहा अली खान ने बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू से 25 जनवरी 2015 को शादी की थी. इसके बाद 29 सितंबर 2017 को उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ था, जिसका नाम इनाया नौमी खेमू रखा है. इनाया का मतलब होता है अल्लाह का तोहफा. वहीं, इनाया का जन्म शारदीय नवरात्र में नवमी के दिन हुआ था, इसलिए उसके नाम के साथ नौमी भी लगाया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं