विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2023

कंजी आंखें, मासूम चेहरा, घुंघराले बाल इतनी प्यारी है पटौदी खानदान की नातिन, देखें कुणाल और सोहा की बेटी की 5 सबसे क्यूट तस्वीरें

पटौदी खानदान के दो चिराग तैमूर और जेह अली खान को तो आप सभी जानते हैं, लेकिन आज हम आपको दिखाते हैं पटौदी खानदान की नातिन यानी कि सोहा और कुणाल खेमू की बेटी की क्यूट तस्वीरें.

कंजी आंखें, मासूम चेहरा, घुंघराले बाल इतनी प्यारी है पटौदी खानदान की नातिन, देखें कुणाल और सोहा की बेटी की 5 सबसे क्यूट तस्वीरें
सोहा अली खान और कुनाल खेमू की बेटी इनाया बेहद क्यूट हैं
नई दिल्ली:

जब भी बॉलीवुड में स्टार्स के बच्चों की बात होती है तो इसमें पटौदी खानदान के बच्चे जरूर शामिल होते हैं. इनमें सारा से लेकर जेह अली खान तक शामिल है, जो हमेशा मीडिया में छाए रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं पटौदी खानदान की नातिन यानी कि एक्ट्रेस सोहा अली खान की बेटी इनाया नौमी खेमू भी बॉलीवुड के अन्य स्टार किड्स की तरह ही बेहद क्यूट और प्यारी हैं. आइए हम आपको दिखाते हैं कुणाल और सोहा की बेटी की 5 सबसे प्यारी तस्वीरें.

बता दें कि सोहा अली खान ने बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू से 25 जनवरी 2015 को शादी की थी. इसके बाद 29 सितंबर 2017 को उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ था, जिसका नाम इनाया नौमी खेमू रखा है. इनाया का मतलब होता है अल्लाह का तोहफा. वहीं, इनाया का जन्म शारदीय नवरात्र में नवमी के दिन हुआ था, इसलिए उसके नाम के साथ नौमी भी लगाया गया है.

क्यूटनेस के मामले में कुणाल और सोहा की बेटी इनाया बॉलीवुड के कई स्टार किड्स को कड़ी टक्कर देती हैं. इनाया के प्यारे से वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं.

अब जरा इन तस्वीरों में ही देख लीजिए जिसमें इनाया अपने दो कजिन ब्रदर यानी कि तैमूर अली खान और जेह अली खान को राखी बांधती नजर आ रही हैं.

एक्टर कुणाल खेमू अपनी बेटी से बहुत प्यार करते हैं और उसके साथ बहुत ही स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए, जिसमें पापा कुणाल और बेटी इनाया जंप करते हुए दिख रहे हैं. सनग्लासेस लगाएं उनकी बेटी यूनिकॉर्न थीम की ड्रेस पहनी हुई और बहुत ही क्यूट लग रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Soha Ali Khan, Soha Ali Khan Daughter, सोहा अली खान की बेटी इनाया, Inaaya Naumi Khemu, Kunal Khemu Daughter, Inaaya Naumi Khemu Photo, Ndtv India, Ndtv Hindi, Ndtv Khabar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com